जिसके आगे जी जिसके पीछे जी..शादी के माहौल में प्यारी सी बच्ची के डांस ने जमाया माहौल, लोग बोल- ऐसी साली हमें भी चाहिए
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

शादी-ब्याह के मौसम में ऐसे हजारों ऑनलाइन कंटेंट सामने आते रहते हैं जो काफी पॉपुलर होते हैं, लेकिन कुछ वायरल वीडियो लंबे समय तक लोगों के दिलों में छाए रहते हैं. इनमें बच्चों की क्यूट हरकतों से जुड़े वीडियोज को ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसे वीडियोज लोगों के दिलों को छू जाते हैं और चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान बिखेर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जीजा-साली की अलग ही लेवल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
क्यूट डांस करती नन्ही साली पर लोगों ने लुटाया दुलार
बॉलीवुड में 1990 के दशक में सुपरहिट हुए गाने ‘जिसके आगे जी जिसके पीछे जी…’ पर क्यूट सा डांस करती नन्ही सी साली साहिबा की अदाओं पर सिर्फ नए-नवेले जीजा जी बना शख्स ही, नहीं बल्कि शादी समारोह में शामिल हुए तमाम लोग भी फिदा हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाने पर थिरकती हुई सजी संवरी बच्ची अपने जीजाजी को सोफे से उठाकर उनके आगे पीछे घूमती है और काला चश्मा लगाकर एक हरियाणवी गीत पर भी परफॉर्म करती है. उसकी दीदी और जीजाजी के साथ ही तमाम लोग भी खुलकर हंसते और खुश होकर ताली बजाते नजर आते हैं. इस दौरान एक उम्रदराज शख्स आकर बच्ची पर कई नोट भी न्योछावर कर रहे हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
जीजू के लिए स्पेशल डांस की जमकर तारीफ
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सोनम अक्षय ठाकुर नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.’वेट फॉर एंड’ कैप्शन वाले इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वहीं, 31 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि सैकड़ों व्यूअर्स ने इस पर कमेंट किया है. ज्यादातर यूजर्स ने जीजू के लिए किए स्पेशल डांस की जमकर तारीफ की है और बच्ची पर ढेर सारा प्यार और दुलार लुटाया है.
ओह..मेरी शादी के समय तो ऐसे डांस ही नहीं होता था
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इतनी प्यारी साली जी मुझे भी चाहिए.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लकी हो जीजू जो इतनी नन्ही सी, प्यारी सी, परी जैसी साली मिली है.’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘इस क्यूट बच्ची ने अपने डांस से शादी के फंक्शन में चार चांद लगा दिया.’ चौथे यूजर ने अफसोस जताते हुए लिखा, ‘ओह…..मेरी शादी के समय तो ऐसे डांस ही नहीं होता था.’
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फिरोज कोंकणी: कहानी ‘डी-कंपनी’ के सबसे खतरनाक शूटर की
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
तस्वीर में दिख रही शख्सियत नहीं किसी पहचान की मोहताज, मां के नाम पर खरीदी थी पहली कार, बना चुकी हैं कई रिकॉर्ड
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
बागबान फेम अमन वर्मा 9 साल बाद हो रहे पत्नी से अलग, वंदना लालवानी ने कोर्ट में लगाई तलाक की अर्जी
February 26, 2025 | by Deshvidesh News