Haryana Board Exams 2025: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 27-28 फरवरी से शुरू
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

Haryana Board Class 10th, 12th Exam 2025 Datesheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. एचबीएसई शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी. एचबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 28 फरवरी से वहीं एचबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 27 मार्च से शुरू होंगी. हरियाणा बोर्ड 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार, एचबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक होंगी. वहीं एचबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी और 2 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
AILET 2025 सेकेंड मेरिट लिस्ट आज शाम 6 बजे, सीट सिक्योर करने के लिए 15 जनवरी तक करें फीस का भुगतान
एचबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 28 फरवरी से
हरियाणा बोर्ड ने ऐलान किया है कि एचबीएसई कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी को हिन्दी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी और 19 मार्च 2025 को एनएसक्यूएफ विषय (NSQF Subjects) के पेपर के साथ खत्म होगी. परीक्षा सिंगल पाली में दोपहर 12:30 से 3:30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी.
एचबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से
हरियाणा बोर्ड एचबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 27 फरवरी को इंग्लिश कोर या इंग्लिश एलेक्टिव विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी और 2 अप्रैल 2025 को रिटेल (एनएसक्यूएफ), ऑटोमोटिव (एनएसक्यूएफ), निजी सुरक्षा (एनएसक्यूएफ), आईटी-आईटीईएस (एनएसक्यूएफ), हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ), शारीरिक शिक्षा (एनएसक्यूएफ), सौंदर्य और कल्याण (एनएसक्यूएफ), पर्यटन और आतिथ्य (एनएसक्यूएफ), कृषि (एनएसक्यूएफ), मीडिया और मनोरंजन (एनएसक्यूएफ), बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (एनएसक्यूएफ), परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ), हिंदी में कार्यालय सचिव और आशुलिपि, अंग्रेजी में कार्यालय सचिव और आशुलिपि, संस्कृत व्याकरण भाग-2 (आर्ष पद्धति गुरुकुल), संस्कृत व्याकरण भाग-2 (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ) विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी. हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलेगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या अमिताभ के नाती अगस्त्य के साथ डेब्यू करेंगी राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका, लुक में हैं ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
ब्यूटी इन्फ्लुएंसर ने 1 साल में घटाया 40 किलो वजन, यहां जानें कैसे
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
IBPS PO 2025 इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4455 रिक्तियां, लेटेस्ट अपडेट
February 4, 2025 | by Deshvidesh News