बसंत पंचमी पर जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, मान्यता है मिलेगी सफलता
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Basant Panchami 2025 Bhog : बसंत पंचमी हिंदू धर्म में पवित्र त्योहार में से एक माना जाता है, जो हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन मां सरस्वती (Maa Saraswati) प्रकट हुई थीं. उन्हें विद्या की देवी कहा जाता हैं. मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से बुद्धि का विकास होता है और वैभव-ज्ञान की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं जिस घर में सरस्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है, वहां पर सफलता, सुख, समृद्धि आती है. ऐसे में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां की पूजा करने के साथ ही उन्हें कुछ विशेष चीजों का भोग (Bhog) लगाने का भी महत्व होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि बसंत पंचमी पर आपको किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.
Mauni amavasya 2025 : मौनी अमावस्या के दिन करें इन मंत्रों का जाप और उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
बसंत पंचमी 2025 शुभ मुहूर्त और पूजा विधि – Basant Panchami 2025 auspicious time
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का शुभारंभ 2 फरवरी को सुबह 9:14 पर होगा. वहीं, इसका समापन 3 फरवरी को सुबह 6:52 पर होगा, ऐसे में 2 फरवरी को ही उदया तिथि के अनुसार बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन प्रातः काल में सबसे पहले उठकर स्नान करें, एक साफ चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर सरस्वती मां की प्रतिमा या चित्र की स्थापना करें. इसके बाद कलश रखें, भगवान गणेश और नवग्रह की पूजा कर सरस्वती मां की पूजा अर्चना करें और उन्हें यह नीचे दिए गए भोग जरूर लगाएं.
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं ये भोग – offering to Goddess Saraswati on Basant Panchami
बेसन के लड्डू – Besan ke laddu
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले रंग के मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए. ये अति उत्तम माना जाता है. ऐसे में आप उन्हें बसंत पंचमी के दिन बेसन के लड्डू भोग स्वरूप अर्पित कर सकते हैं. कहते हैं बेसन के लड्डू भोग में लगाने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और करियर के क्षेत्र में सफलता हासिल करने वालों को शुभ फल देती हैं. आप घर पर ही बेसन को घी में भूनकर इसमें चीनी, ड्राई फ्रूट्स डालकर लड्डू तैयार कर सकते हैं.
केसर रबड़ी – Kesar Rabdi
बसंत पंचमी के दिन पूजा की थाली में मां सरस्वती को केसर रबड़ी का रखकर आप भोग लगा सकते हैं. इसे घर में बनाने के लिए आप एक लीटर दूध को अच्छी तरह से उबालकर एक चौथाई तक कर लीजिए, इसमें केसर के धागे डालें, काजू, बादाम, पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट्स डालकर ऊपर से चीनी डालें और मलाईदार केसर रबड़ी बनाएं. कहते हैं सरस्वती मां को रबड़ी का भोग लगाने से वह प्रसन्न होती हैं और ज्ञान का वरदान देती हैं.
पीले चावल बनाएं – Saffron rice
बसंत पंचमी के दिन आप पीले मीठे चावल का भोग भी मां सरस्वती को लगा सकते हैं. इसके लिए एक कप बासमती चावल को आधा घंटा भिगोकर रखें, फिर इसमें केसर या फिर पीले रंग का फूड कलर डालें. इसे ड्राई फ्रूट्स और चीनी की चाशनी के साथ पकाएं और मां सरस्वती को भोग लगाएं.
बूंदी या बूंदी के लड्डू का भोग – Bundi laddu
बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती को बूंदी या बूंदी के लड्डू का भोग भी आप लगा सकते हैं. कहते हैं कि बूंदी का भोग लगाने से पढ़ाई में सफलता मिलती है और मनचाहा करियर आपको मिलता है. बूंदी, घर में ही बनाने के लिए बेसन का पतला बैटर तैयार करे. एक करछी की मदद से पतली-पतली बूंदी निकालें और गोल्डन ब्राउन होने तक तलें. इसे चाशनी में भिगोकर कुछ समय के लिए रख लें. इससे आप लड्डू भी बना सकते हैं या ऐसे ही मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तेज़ रफ्तार ट्रेन को आते देख रेल ट्रैक पर खड़ी SUV से उतरकर भागा ड्राइवर, आगे जो हुआ, भयानक मंज़र देख कांप उठेगी रूह
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप के इमिग्रेशन क्रैकडाउन पर फूट-फूटकर रोई ये मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस, फिर वीडियो किया डिलीट
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
दिल है की मानता नहीं के एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट
January 11, 2025 | by Deshvidesh News