KBC 16: 1 करोड़ तक पहुंची 7वीं कक्षा की इशिता, पर नहीं दे पाई टाइटैनिक से जुड़े इस सवाल का जवाब, आपको पता है उत्तर?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16 में जूनियर कंटेस्टेंट टाटैनिक के एक सवाल पर अटक गई और गेम क्विट कर दिया. दरअसल, केबीसी 16 के जूनियर कंटेस्टेंट एपिसोड में यह बच्ची 50 लाख रुपये जीतकर गई है. केबीसी 16 के हालिया एपिसोड में बेंगलुरु की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली कंटेस्टेंट इशिता गुप्ता हॉट सीट पर बैठीं थीं. इशिता पहली कंटेस्टेंट हैं, जो 1 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंची हैं. इशिता के सामने टाइटैनिक से जुड़ा जब 1 करोड़ का सवाल आया, तो इशिता काफी निराश दिखीं, क्योंकि वह इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं. क्या आपको पता है टाइटैनिक से जुड़े इस सवाल का जवाब?
7वीं क्लास की इशिता की क्या है इच्छा?
इशिता ने अपने सपनों के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं. इशिता डॉक्टरी लाइन में मोटा पैसा कमाकर अपने शौक जैसे कि महंगा विला, कार, लग्जरी बैग खरीदना आदि को पूरा करना चाहती हैं. बिग बी इशिता की इच्छा को जानकर हैरान होते हैं. इशिता ने बताया कि उन्हें ऑडी, रोल्स रॉयस, लेंबोर्गिनी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों का शौक है.
क्या है 1 का टाइटैनिक से जुड़ा सवाल
इसके बाद अमिताभ बच्चन गेम में आगे बढ़ते हैं और इशिता से 50 लाख के लिए यह सवाल पूछते हैं. ‘पौराणिक कथा के अनुसार, किस प्राचीन यूनानी नाटककार की मृत्यु तब हुई जब एक पक्षी ने उसके सिर पर कछुआ गिरा दिया?. इशिता ने इस सवाल के लिए अपनी आखिरी लाइफलाइन इस्तेमाल की और ऑप्शन बी पर ताला लगवाया. इस सवाल का उत्तर ‘एस्किलस’ सही निकला. इसके बाद इशिता को 1 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करना पड़ता है.
फिर आता है 1 करोड़ रुपए का सवाल- ‘कुछ समय पहले जब RMS टाइटैनिक एक हिमखंड से टकराया और डूब गया, तो किस ब्रिटिश व्यापारी जहाज ने उसे अटलांटिक में हिमखंडों के बारे में सचेत करने की कोशिश की थी? इशिता इस सवाल का जवाब नहीं जानती थी और उन्होंने गेम क्विट कर दिया. वहीं, बिग बी ने इशिता से पूछा अगर आप इसका उत्तर देतीं तो क्या होता? इस पर इशिता ने ऑप्शन A (एसएस ब्रिटनी) को चुना, जोकि गलत उत्तर था. इस सवाल का सही उत्तर ऑप्शन D (एसएस मेसाबा) है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिजोफ्रेनिया से जुड़े हैं इम्यून सिस्टम में होने वाले बदलाव, रिसर्च में हुआ खुलासा
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
बसंत पंचमी पर छात्रों को करना चाहिए यह कार्य जरूर, मां सरस्वती के आशीर्वाद से अव्वल आएगा फिर बच्चा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
नीति आयोग के Fiscal Health Index 2025 में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गोवा सबसे आगे
January 25, 2025 | by Deshvidesh News