Delhi Exit Poll Result: दिल्ली में BJP को मिल रहीं 60 सीटें! जानें किसने कर दी यह बंपर भविष्यवाणी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

बीजेपी को इस बार दिल्ली में बंपर सीटें मिल सकती हैं. विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल (Exit Poll) के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं और पीपल्स पल्स के मुताबिक, दिल्ली में इस बार बीजेपी को इतनी सीटें मिल रही हैं, जिसकी उम्मीद शायद खुद बीजेपी ने नहीं की होगी. पीपल्स पल्स एजेंसी का अनुमान है कि बीजेपी को इस बार दिल्ली की 70 सीटों में से 60 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को सिर्फ 10 से 19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को इस बार भी खाली हाथ रहने का अनुमान जताया गया है.
बीजेपी दिल्ली चुनाव के प्रचार के शुरुआत से ही दावा करती रहती है कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं आने वाली है. दिल्ली में इस बार कमल खिलने वाला है. अब पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिलती नजर आ रही है. हालांकि, ऐसा अनुमान बीजेपी ने भी नहीं लगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक दिल्ली की चुनावी रैलियों में 50 से 55 सीटों का अनुमान लगाते रहे हैं. लेकिन इतनी बंपर सीटों का अनुमान शायद ही किसी बीजेपी नेता ने लगाया होगा.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न हो गए हैं और 5 बजे तक कुल 57.7% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मुस्तफाबाद सीट पर 66.7% वोटिंग हुई है, तो वहीं करोल बाग विधानसभा सीट पर सबसे कम 47% वोट पड़े हैं. मतगणना 8 फरवरी को होगी, तब पता चलेगा कि इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है और एग्जिट पोल्स के रुझान कितने सही साबित होते हैं.
ये भी पढ़ें :- क्या इस बार टूटेगा रेकॉर्ड? दिल्ली में वोटिंग हुई खत्म, शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
टीवी पर आ रहा है ऐसा हॉरर शो जिसका नाम सुनकर भूल जाएंगे आमी मोंजूलिका, अधूरे प्रेम और अन्याय की है कहानी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 4 से 21 फरवरी तक चलेगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एस जयशंकर की मुलाकात, जानें किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
January 22, 2025 | by Deshvidesh News