बसंत पंचमी से पहले श्रेया घोषाल का फैन्स को तोहफा, नया गाना ‘सरस्वती वंदना’ यूट्यूब पर किया रिलीज
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

बसंत पंचमी की भक्तिमय माहौल के बीच मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने फैंस को एक खास संगीतमय तोहफा दिया है. उन्होंने मां सरस्वती को समर्पित एक दिव्य भजन सरस्वती वंदना रिलीज किया है, जो विद्या, संगीत और कला की देवी की महिमा को खूबसूरती से दर्शाता है. यह भजन अब यूट्यूब पर उपलब्ध है और पूरे देश में लोगों के दिलों को छू रहा है, खासकर बंगाल में, जहां सरस्वती पूजा का खास महत्व होता है. सरस्वती वंदना को खुद श्रेया घोषाल ने कंपोज किया है, जिसमें म्यूजिक प्रोड्यूसर किंजल चटर्जी ने उनका साथ दिया है.
अपनी सुरमयी आवाज और बेहतरीन गायकी के लिए मशहूर श्रेया ने इस भक्ति गीत को ऐसे गाया है कि सुनने वाला खुद ही एक आध्यात्मिक सफर पर निकल पड़ता है. ये सिर्फ एक प्रार्थना ही नहीं, बल्कि एक संगीतमय रचना भी है, जिसमें श्रेया की अद्भुत गायकी की झलक मिलती है और उनके सुरों की गहराई साफ नजर आती है. श्रेया घोषाल, जिन्हें अक्सर “मेलोडी क्वीन ऑफ इंडिया” कहा जाता है, अपनी सुरीली आवाज़ और बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. उन्हें मौजूदा दौर में लता मंगेशकर की समकालीन विरासत को आगे बढ़ाने वाली गायिका भी माना जाता है.
शास्त्रीय, फिल्मी और भक्ति संगीत को सहजता से गाने की उनकी कला ने उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैनबेस दिया है. सरस्वती वंदना के जरिए श्रेया ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी आवाज़ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक एहसास है, जो सीधे दिल को छू जाता है. कल लाखों लोग सरस्वती पूजा की तैयारियों में जुटे हैं, और ऐसे में श्रेया घोषाल की सरस्वती वंदना इस शुभ अवसर के लिए एक बेहतरीन भेंट साबित हो रही है. इस गीत में हर सुर के साथ त्योहार की पवित्रता और मां सरस्वती के प्रति भक्ति की गूंज साफ महसूस होती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हादसे में बेटे की मौत के बाद आर्मी जवान का बड़ा फैसला, 6 लोगों को नई जिंदगी दे गया अर्शदीप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड के बसुधरा में ‘वॉटर बम’ बनकर टिक-टिक कर ही खतरनाक झील!
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण मंत्रालय में निकली वैकेंसी, सैलरी 218000 तक, जानें कैसे करें अप्लाई
March 2, 2025 | by Deshvidesh News