Delhi Govt News: शपथ लेते ही एक्शन में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए ये बड़े फैसले
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Govt News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ लेने के तुरंत बाद अपने काम में जुट गई है. शपथ ग्रहण के बाद सचिवालय पहु्ंचकर रेखा गुप्ता ने अपना पदभार संभाला. शाम में वसुदेव घाट पहुंचकर यमुना की पूजा-अर्चना और आरती की. उसके बाद नवगठित मंत्रियों के साथ रेखा गुप्ता कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली की भाजपा सरकार ने दो बड़े फैसले लिए. पहला दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया गया. दूसरा फैसला कैग रिपोर्ट से जुड़ा है. दिल्ली की भाजपा सरकार कैग की 14 रिपोर्ट को सदन में रखेगी.
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू
कैबिनेट बैठक पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “बैठक में हमने दो मुख्यता एजेंडे पर बात किया और उसे पास किया. पहला- दिल्ली में आयुष्मान योजना को हमने सर्वसम्मति से पारित किया है. दिल्ली में 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार देगी और 5 लाख केंद्र सरकार देगी. जो जल्द ही लागू किया जाएगा.
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने का मतलब है कि अब यहां के लोगों के लिए दस लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू होगा. इसे केजरीवाल सरकार ने रोक रखा था. लेकिन अब भाजपा की सरकार बनते ही इसे लागू कर दिया गया है. दूसरा फैसला 14 पेंडिंग सीएजी रिपोर्ट से जुड़ा है. इसे हाउस में पेश किया जाएगा. कैग रिपोर्ट से पिछली सरकार के समय कई गड़बड़ियों का राज सामने आ सकता है.
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि हमने जो जनता से वादा किया था वो सभी वादे पूरे किए जाएंगे. हमने पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी देकर उसे आगे की प्रक्रिया के लिए कर दिया है.
कैबिनेट बैठक में शामिल दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो गई है और सीएजी रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी.
#WATCH दिल्ली: कैबिनेट बैठक पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “बैठक में हमने दो मुख्यता एजेंडे पर बात किया और उसे पास किया। पहला- दिल्ली में आयुष्मान योजना को हमने सर्वसम्मति से पारित किया है। दिल्ली में 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार देगी और 5 लाख केंद्र सरकार देगी। जो… https://t.co/grV7c0MSDO pic.twitter.com/dM6tNDtQat
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
आतिशी के बयान पर कहा- सरकार हमारी तो एजेंडी भी हमारा होगा
वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के भाजपा के दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपए देने के वादे को लेकर दिए गए बयान पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह हमारी सरकार है तो एजेंडा हमारा होगा, तो हमें काम करने दीजिए. आपको हमें हर चीज बताने की ज़रूरत नहीं है जब आपका कार्यकाल था तो आपने किया.
यह भी पढ़ें – दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बच्चा गोद लेने और सरोगेसी के जरिए ‘सिंगल मदरहुड’ पर टीना दत्ता का रिएक्शन, बोलीं- मुझे लगता है कि जब समय …
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
अच्छी नींद के लिए जान लें ये रूल, कभी नहीं डिस्टर्ब होगी आपकी Sleep Cycle
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
Oats side effects : किन लोगों को नहीं खाना चाहिए ओट्स, जानिए यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News