केजरीवाल का दावा, रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी भाजपा; शाह ने खारिज किया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. वहीं, भाजपा ने इसे ‘‘बेबुनियाद अफवाह” बताकर खारिज कर दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप नेता पर राजनीतिक लाभ के लिए अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. शाह ने यहां ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘क्या केजरीवाल भाजपा का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर सकते हैं? वह ऐसे दावे करने वाले कौन होते हैं?”
शाह ने केजरीवाल पर जनता की धारणा को प्रभावित करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली की जनता उनके हथकंडों को समझती है.
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि उन्हें ‘‘विश्वसनीय सूत्रों” से पता चला है कि भाजपा अगले एक या दो दिन में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगी.
उन्होंने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी ताकि दिल्लीवासी तय कर सकें कि नेतृत्व करने के लिए कौन बेहतर है.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब बिधूड़ी की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी, तो मैं प्रस्ताव करता हूं कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप उम्मीदवार और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बीच दिल्ली की जनता, देश और मीडिया के सामने सार्वजनिक बहस होनी चाहिए.”
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर खुद उनकी महत्वाकांक्षाएं हैं. सचदेवा ने कहा, ‘‘केजरीवाल को कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए और जानना चाहिए कि उच्चतम न्यायालय की शर्तों के अनुसार, वह मुख्यमंत्री पद की शपथ भी नहीं ले सकते.”उन्होंने भाजपा की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भी दोहराया और कहा कि इसके निर्वाचित विधायक पार्टी के नेता का फैसला करेंगे.
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उनके और बिधूड़ी के बीच बहस से लोकतंत्र मजबूत होगा और मतदाताओं को उम्मीदवारों की उपलब्धियों और दिल्ली के लिए उनके दृष्टिकोण का आकलन करने का मौका मिलेगा.
केजरीवाल ने बिधूड़ी से मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में शहर के लिए अपनी योजनाओं को स्पष्ट करने को कहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस बहस में लोग यह आकलन कर सकते हैं कि किसे वोट देना है. पता चलेगा कि उनका दृष्टिकोण क्या है और दिल्ली के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं.”
केजरीवाल ने संवाददाताओं के सवालों पर कहा, ‘‘हां, हम भाजपा को बहस के लिए चुनौती दे रहे हैं.” बिधूड़ी की हाल में आतिशी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया. इससे पहले भी वह अपने बयानों से विवादों में रह चुके हैं.भाजपा ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. बिधूड़ी का मुकाबला आतिशी से होगा.
आतिशी ने भी शुक्रवार को यह दावा किया था कि भाजपा बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाने जा रही है. आतिशी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसने एक ऐसे नेता को चुना है जो ‘‘सबसे ज़्यादा गालियां देता है.” दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘इसकी कीमत चुकानी होगी…’ अमेरिका-कनाडा विवाद पर जगमीत सिंह का ट्रंप को मैसेज
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
पद्म भूषण सम्मान मिलने पर इस एक्टर का रिएक्शन, बोले-काश मेरे दिवंगत पिता इस दिन को देख पाते…
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
Magh Purnima 2025: आज माघ पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए कर सकते हैं इन खास मंत्रों का जाप
February 12, 2025 | by Deshvidesh News