Chhatrapati Shivaji Maharaj: द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज का पोस्टर रिलीज, साउथ का ये सुपरस्टार निभा रहा छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है, इस मौके पर ‘द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज’ के निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है. जो महान योद्धा की शक्ति, भक्ति और वीरता को दिखाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक योद्धा नहीं थे- वह एक दूरदर्शी, एक नेता थे जिन्होंने धर्म और स्वराज्य की अपनी राह को कभी नहीं छोड़ा. द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज 21 जनवरी 2027 को रिलीज होगी. फिल्म में कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं.
छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के मौके का सम्मान करते हुए, ऋषभ शेट्टी ने इस ऐतिहासिक दिन पर कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती पर, मेरा दिल सम्मान और जिम्मेदारी से भर जाता है. वह सिर्फ एक योद्धा नहीं थे, बल्कि स्वराज्य की आत्मा थे- साहस, ज्ञान और भक्ति के प्रतीक. स्क्रीन पर उनकी भावना को मूर्त रूप देना एक दिव्य आह्वान है, एक यात्रा जो शब्दों से परे है. मुझे उम्मीद है कि मैं उनकी अद्वितीय विरासत के साथ न्याय कर सकूंगा और हर भारतीय को उनकी अमर वीरता एहसास करा सकूंगा.’

निर्देशक संदीप सिंह ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती अत्यंत गर्व का क्षण है. यह फिल्म उनकी अदम्य भावना को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि है, भारत की नियति को नया आकार देने वाले योद्धा को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है. हमारा लक्ष्य उनकी यात्रा को यथासंभव भव्य तरीके से दिखाना है, यह सुनिश्चित करना कि उनकी विरासत लाखों लोगों के दिलों को रोशन करती रहे.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिग बॉस 18 के टॉप 7 ने किया मीडिया के सवालों का सामना, इस कंटेस्टेंट को कहा गया कुछ ऐसा कि फैंस बोले- करमा इज बैक
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
सूखकर कांटा हो गया शरीर, तो ऐसे करें केले का सेवन, तेजी से बढ़ेगा वजन
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
चूल्हे पर रात में छोले पकने के बाद जलते रहे, नींद में डूबे दो युवक ‘मौत की नींद’ सो गए
January 12, 2025 | by Deshvidesh News