चूल्हे पर रात में छोले पकने के बाद जलते रहे, नींद में डूबे दो युवक ‘मौत की नींद’ सो गए
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

दो युवकों ने अपने छोले भटूरे के स्टॉल के लिए रात भर छोले को जलते हुए चूल्हे पर छोड़ दिया. कुछ घंटों बाद उनके पड़ोसियों को वे दोनों मृत मिले. उन दोनों के नाम 22 साल का उपेंद्र और 23 साल का शिवम है. वे दोनों नोएडा के सेक्टर 70 के बसई गांव में किराए के मकान में रहते थे. उनका एक स्टॉल था, जहां वे छोले भटूरे और कुलचे भेजा करते थे.
शुरुआती जांच के अनुसार, शुक्रवार को रात में बर्तन को चूल्हे पर रखने के बाद वे गैस चालू छोड़कर सो गए. नोएडा सेंट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त राजीव गुप्ता ने बताया कि चूल्हे पर छोले पकने के कारण कमरा धुएं से भर गया.
राजीव गुप्ता ने कहा, “चूंकि घर का दरवाजा बंद था, इसलिए कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई. जलते हुए खाने के धुएं के साथ मिलकर घर में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बहुत ज़्यादा हो गई.” उन्होंने कहा कि कथित तौर पर जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से इन लोगों की मौत हो गई.
कुछ घंटों के बाद जब पड़ोसियों ने धुंआ उठते देखा तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और उन्हें पास के अस्पताल ले गए. नोएडा सेक्टर 39 के जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कार्बन मोनोऑक्साइड एक जहरीली गैस है जो गंधहीन होती है. यह कार या ट्रक, स्टोव, ओवन, ग्रिल और जनरेटर में ईंधन जलाते समय उत्सर्जित हो सकती है और बंद जगहों में जमा हो सकती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Ranveer Allahbadia News: अश्लील कमेंट कर घाटे में आए रणवीर अलाहबादिया, धड़ाधड़ कम हो रहे फॉलोअर्स
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
छोटे बच्चों को घर पर छोड़, एक से दूसरे अस्पताल का काट रहा हूं चक्कर… इस पति का दर्द सुन फट पड़ेगा आपका कलेजा
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
15 दिनों तक सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये चीज, कब्ज से मिलेगी राहत और मिलेगी ग्लोइंग स्किन
January 20, 2025 | by Deshvidesh News