Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सूखकर कांटा हो गया शरीर, तो ऐसे करें केले का सेवन, तेजी से बढ़ेगा वजन 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

सूखकर कांटा हो गया शरीर, तो ऐसे करें केले का सेवन, तेजी से बढ़ेगा वजन

Banana For Weight Gain In Hindi: आज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या में से एक है और इसे कम करने के लिए हम कई उपाय अपनाते हैं. लेकिन बात जब वजन को बढ़ाने की आती है तो हमें उतनी जानकारी नहीं मिल पाती है जितनी वजन को घटाने के लिए मिल जाती है. अगर आप भी अपने दुबले-पतले शरीर से परेशान हैं और वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आपको बता दें कि वजन कम होने की कई वजह हो सकती हैं जैसे, जेनेटिक, खान-पान में कमी या कोई हेल्थ समस्या. अगर आप भी कम समय में वजन को हेल्दी तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केला को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

क्या केला खाने से बढ़ता है वजन- Does eating banana increase weight?

केला को वजन बढ़ाने में मददगार माना जाता है. अगर आप वजन को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केला को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. केले में पौटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फोलेट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.

ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले पानी में उबालकर पी लें ये एक चीज, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

Latest and Breaking News on NDTV

1. केले का हलवा-

वजन को बढ़ाने के लिए आप केले का हलवा बना सकते हैं. केले का हलवा स्वाद और सेहत में कमाल है. केले के हलवे को आसानी से कम समय में बनाया जा सकता है.

2. केला की स्मूदी-

अगर आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केला की स्मूदी को ट्राई कर सकते हैं. इसे कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है.

3. केले का शेक-

केले से बना शेक बड़े से लेकर बच्चे तक पसंद करते हैं. वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केले का शेक पी सकते हैं.

4. केले का चाट-

चाट का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. अगर आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो केले के चाट को डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसमें आप और अन्य फलों को शामिल कर सकते हैं.

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp