सूखकर कांटा हो गया शरीर, तो ऐसे करें केले का सेवन, तेजी से बढ़ेगा वजन
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Banana For Weight Gain In Hindi: आज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या में से एक है और इसे कम करने के लिए हम कई उपाय अपनाते हैं. लेकिन बात जब वजन को बढ़ाने की आती है तो हमें उतनी जानकारी नहीं मिल पाती है जितनी वजन को घटाने के लिए मिल जाती है. अगर आप भी अपने दुबले-पतले शरीर से परेशान हैं और वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आपको बता दें कि वजन कम होने की कई वजह हो सकती हैं जैसे, जेनेटिक, खान-पान में कमी या कोई हेल्थ समस्या. अगर आप भी कम समय में वजन को हेल्दी तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केला को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
क्या केला खाने से बढ़ता है वजन- Does eating banana increase weight?
केला को वजन बढ़ाने में मददगार माना जाता है. अगर आप वजन को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केला को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. केले में पौटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फोलेट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं.
ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले पानी में उबालकर पी लें ये एक चीज, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

1. केले का हलवा-
वजन को बढ़ाने के लिए आप केले का हलवा बना सकते हैं. केले का हलवा स्वाद और सेहत में कमाल है. केले के हलवे को आसानी से कम समय में बनाया जा सकता है.
2. केला की स्मूदी-
अगर आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केला की स्मूदी को ट्राई कर सकते हैं. इसे कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है.
3. केले का शेक-
केले से बना शेक बड़े से लेकर बच्चे तक पसंद करते हैं. वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप केले का शेक पी सकते हैं.
4. केले का चाट-
चाट का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. अगर आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो केले के चाट को डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसमें आप और अन्य फलों को शामिल कर सकते हैं.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लुधियाना में चोरी के शक में महिला और उसकी तीन बेटियों को मुंह काला करके घुमाया गया
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
Right Time To Drink Water: खाने के पहले या खाने के ठीक बाद, क्या है पानी पीने का सही समय?
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Explainer: 6 साल या उम्रभर बैन, नेताओं को क्या मिलती रहनी चाहिए छूट? क्या कहता है कानून; यहां जानिए हर बात
February 27, 2025 | by Deshvidesh News