बिग बॉस 18 के टॉप 7 ने किया मीडिया के सवालों का सामना, इस कंटेस्टेंट को कहा गया कुछ ऐसा कि फैंस बोले- करमा इज बैक
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

Bigg Boss 18 Finale Week Promo: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक काफी एंटरटेनिंग होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते ना केवल सीजन का विनर दर्शकों को मिलेगा. वहीं इससे पहले एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में टॉप 7 कंटेस्टेंट को मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ेगा. इसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरंग, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर और अविनाश मिश्रा पर मीडिया के तीखे सवालों की बौछार होती दिख रही है. प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि करमा वापस आ गया है.
सामने आए प्रोमो की शुरूआत मीडिया विवियन डीसेना से पूछती है कि वह शो में बड़ा धमाका करेंगे. लेकिन रियलिटी में विवियन ऐसा नहीं कर पाए. इस पर एक्टर कहते हैं, मैंने वही किया जो मुझे सही लगा. आगे उनसे कुछ और सवाल पूछे जाते हैं. इसके बाद बारी आती शिल्पा शिरोड़कर की, जिनसे उनके गेम से जुड़ा सवाल मीडिया पूछती है.
Tomorrow Promo: Media Press Conference
Media called Eisha a Chugli Auntypic.twitter.com/QBHGmvLT6z
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
इतना ही नहीं प्रोमो में ईशा सिंह को चुगली आंटी कहते हुए भी मीडिया नजर आती है, जिस पर वह रिएक्शन देती हुई दिखती हैं. वहीं रजत दलाल से उनके द्वारा शो में दी गई धमकियों पर बात होती है. इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, चुगली आंटी बिग बॉस 18 के वैंप के लिए परफेक्ट निकनेम है. दूसरे यूजर ने लिखा, ईशा को चुगली आंटी मजेदार थी. चुगली तक ठीक था.आंटी नहीं बोलना था. तीसरे यूजर ने लिखा, ईशा करमा इज बैक.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
साउथ की फिल्म नागबंधम की पहली झलक रिलीज, कर्ण को मगरमच्छ के जबड़े को चीरता देख फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
स्ट्रोक के बाद मस्तिष्क की रिकवरी के लिए फायदेमंद हो सकती है नई स्टेम सेल थेरेपी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में शामिल होने पहुंचे जीजू निक जोनस, संगीत सेरेमनी में यूं जमाया रंग
February 7, 2025 | by Deshvidesh News