Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Sanam Teri Kasam Box Office: 9 साल पुरानी फिल्म ने बैडएस रवि कुमार और लवयापा को चटाई धूल, चार दिन में सबसे ज्यादा कमाई कर बनाया रिकॉर्ड 

February 11, 2025 | by Deshvidesh News

Sanam Teri Kasam Box Office: 9 साल पुरानी फिल्म ने बैडएस रवि कुमार और लवयापा को चटाई धूल, चार दिन में सबसे ज्यादा कमाई कर बनाया रिकॉर्ड

बॉलीवुड में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन जोर पकड़ रहा है और सनम तेरी कसम इस लहर पर सवार होने वाली लेटेस्ट फिल्म है. 2016 में अपनी पहली रिलीज पर बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही थी. इसके बावजूद इस रोमांटिक ड्रामा को अब दोबारा रिलीज के साथ दर्शकों का दिल जीतने का मौका मिला है. फिल्म रीरिलीज पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार नंबर हैं जो नए रिकॉर्ड बनाते हैं. आइए फिल्म की अब तक की शानदार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

चार दिनों में भारी कमाई

शुक्रवार (7 फरवरी) को ₹4.75 करोड़ से ओपनिंग करने के बाद सनम तेरी कसम ने अपने पहले वीकेंड में ₹15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ये नंबर्स पहले से ही इशारा देते हैं कि फिल्म की दोबारा रिलीज ने ना केवल अपने पुराने फैन्स को अट्रैक्ट किया है बल्कि नए दर्शकों को भी अपनी तरफ खींचा है. जहां सोमवार को दूसरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी स्पीड से कमाई की वहीं सनम तेरी कसम ने अपनी कमाई में बढ़ोतरी जारी रखी. इतना ही नहीं, फिल्म ने सोमवार को ₹1.5 करोड़ से ₹2.5 करोड़ के बीच की कमाई की जिससे साबित होता है कि दर्शकों का इसके प्रति प्यार अभी भी मजबूत है. यह आंकड़ा मेकर्स के लिए बड़ी राहत और बड़ी खुशखबरी है. महज चार दिनों में फिल्म ने ₹16.75 करोड़ से ₹17.75 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है, जो 2016 के अपने लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर गया है.

लवयापा और बैडएस रवि कुमार

हिमेश रेशमिया ने शुरुआत अच्छी की थी. पहले दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की लेकिन चौथे दिन मंडे (10 फरवरी) को फिल्म ने केवल 60 लाख की कलेक्शन की और इस तरह चार दिन में फिल्म की कमाई बस 6.75 करोड़ रही.

लवयापा की बात करें तो लवयापा ने 10 फरवरी को 55 लाख की कलेक्शन की. इसके साथ चार दिन में फिल्म की कमाई 5.1 करोड़ रही.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp