Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अंतरिक्ष में दिखेगा अद्भुत चमत्कार, एक साथ मौजूद होंगे 7 ग्रह; भारत में कब दिखेगा ये नजारा 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

अंतरिक्ष में दिखेगा अद्भुत चमत्कार, एक साथ मौजूद होंगे 7 ग्रह; भारत में कब दिखेगा ये नजारा

कहा जाता है कि अंतरिक्ष एक रहस्य है, जिसे समझना अभी हमारे लिए एक चुनौती है. देश-विदेश के शोधार्थी और वैज्ञानिक लगातार अंतरिक्ष पर रिसर्च करते रहते हैं. इसके कारण हम ग्रहों का पता लगा पाए हैं, दिन-रात के बारे में हमें जानकारी मिली है. आए दिन हमें अंतरिक्ष पर कई ऐसी जानकारियां मिलती रहती हैं, जिन्हें जानने के बाद हम दंग हो जाते हैं. अभी हाल में एक ऐसी घटना होने वाली है, जो हमें आश्चर्य में डाल रही है. दरअसल, जनवरी के अंत तक 7 ग्रह एक साथ एक रेखा पर मौजूद रहेंगे. आप 2 ग्रहों को छोड़कर बाकी अन्य ग्रहों को नंगी आखों से देख सकते हैं.

कब होने वाली है ये घटना?

 रिपोर्ट के मुताबिक, 28 फरवरी को सभी 7 ग्रह यानी शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, यूरेनस, बृहस्पति और मंगल आकाश में एक सीध में आ जाएंग. इसे खगोलशास्त्री और वैज्ञानिक एक दुर्लभ ग्रह संयोग कह रहे हैं. हालांकि एक ही समय में कुछ ग्रहों (Planets) का सूर्य के एक ही तरफ एक ही रेखा में होना असामान्य बात नहीं है, लेकिन जब सभी ग्रह एक रेखा में आ जाएं तो यह घटना निश्चित रूप से दुर्लभ है. इसे देखने के लिए कई शोधार्थी और वैक्षानिक तैयारियां भी कर चुके हैं. 21 जनवरी को 6 ग्रहों को एक साथ देखा गया था.

इसे प्लेनेटरी एलाइनमेंट कहते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक, जब सौरमंडल में दो या दो से ज्यादा ग्रह एक सीध में आ जाते हैं तो इसे ही ‘प्लेनेटरी एलाइनमेंट’ या ‘प्लेनेट की परेड’ के नाम से जाना जाता है. सीधे-सीधे शब्दों में समझ सकते हैं कि एक रेखा पर दो या दो से अधिक ग्रहों का होना. देखा जाए तो यह घटना सामान्य नहीं होती है. इसे बेहद ही दुर्लभ घटना माना जाता है. हालांकि इस दुर्लभ घटना को धरती के लोग आराम से देख सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कहां से दिखेगा यह नजारा 

ग्रहों की परेड देखने के लिए शहर की रोशनी से दूर किसी खुले क्षेत्र या पहाड़ी पर जा सकते हैं. यदि मौसम साफ है, तो आप नेप्च्यून और यूरेनस को छोड़कर अधिकांश ग्रहों को नग्न आंखों से देख पाएंगे. दूरबीन की मदद से आप इन दो ग्रहों को भी साथ देख सकेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

तीन से आठ तक ग्रहों की कोई भी संख्या एक संरेखण बनाती है. पांच या छह ग्रहों का एक साथ दिखना एक बड़े संरेखण यानी लार्ज अलाइनमेंट (Large Alignment) के रूप में जाना जाता है, जिसमें पांच-ग्रह संरेखण छह की तुलना में काफी अधिक बार होता है. हालांकि, सात-ग्रह संरेखण सबसे दुर्लभ है.

आरेखों और चित्रों की तरह ग्रह एक कतार में दिखाई नहीं देंगे. ग्रह थ्री-डाइमेंशनल अंतरिक्ष में विभिन्न कक्षाओं में सूर्य की परिक्रमा करते हैं जिससे उनका सीधी रेखा में एकसाथ आना लगभग असंभव हो जाता है. 

स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार, “हालांकि यह सच है कि वे (ग्रह) कमोबेश आकाश में एक रेखा के साथ दिखाई देंगे, जोकि ग्रह हमेशा ही करते हैं. इस रेखा को एक्लिप्टिक कहा जाता है और यह सौर मंडल के उस तल का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें ग्रह सूर्य परिक्रमा करते हैं.” 

“संयोगवश, यही कारण है कि हम कभी-कभी आकाश में ग्रहों को एक-दूसरे के करीब आते हुए देखते हैं, क्योंकि जब वे ब्रह्मांडीय रेसट्रैक के चारों ओर घूमते हैं तो हम उन्हें एक रेखा के साथ देखते हैं.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp