2019 में पड़ोसी की बीवी का किया मर्डर, जमानत पर आया तो उसके पति और सास को मार डाला; जानिए पूरी कहानी?
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

केरल के पलक्कड़ जिले के नेनमारा शहर में डबल मर्डर के बाद काफी गुस्सा है. 55 वर्षीय सुधाकरन और उनकी 75 वर्षीय मां लक्ष्मी का सोमवार को उनके घर पर ही बेरहमी से चाकू मारकर मर्डर कर दिया गया. आरोपी उनका पड़ोसी चेंथमारा है. जिसने सुधाकरन की बीवी की पांच साल पहले हत्या कर दी थी, वह अभी इस मामले में जमानत पर बाहर है. पुलिस ने 36 घंटे की तलाश के बाद चेंथमारा को गिरफ्तार कर लिया. दिल दहला देने वाले इस दोहरे हत्याकांड पर लोगों में भारी गुस्सा है. पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किए. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस को हल्का बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा.
पूरी कहानी जानें
पांच साल के भीतर मां और पिता दोनों को खोने के बाद सुधाकरन की दोनों बेटियों अखिला और अथुल्या का बुरा हाल है. साल 2019 में, चेंथमारा ने कथित तौर पर अखिला और अथुल्या की मां सजिता का मर्डर कर दिया था. वह कुछ साल जेल में रहा और फिर जमानत पर बाहर आ गया. स्थानीय निवासियों और सुधाकरन की बेटियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस से चेंथमारा को पड़ोस से हटाने की अपील की थी. लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई. सोमवार को 58 वर्षीय चेंथमारा ने कथित तौर पर सुधाकरन और उनकी मां का मर्डर कर दिया.
फांसी की सजा देने की मांग की
अखिला और अथुल्या ने चेंथमारा को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा, “उसने 2019 में हमारी मां की हत्या कर दी और जेल में था. फिर वह बाहर आया और हमारे पिता और दादी की हत्या कर दी. उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल में डाल दिया जाएगा, कुछ साल बाद रिहा हो जाएगा और फिर से वह लोगों को मार डालेगा. उसने हमारे पिता के साथ ऐसा क्यों किया? जरा देखिए कि उसने हमारे पिता को कैसे मार डाला.”
चेंथमारा ने हत्या की बात कबूल ली
पुलिस के मुताबिक, चेंथमारा ने दोनों की हत्या की बात कबूल ली है. उसने कहा कि उसे शक था कि सुधाकरन उसकी पत्नी का बदला लेने के लिए उस पर हमला करेगा. इसलिए उसने उसे और उसकी मां को मार डाला. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चेंथमारा को संदेह था कि सुधाकरन के परिवार के ‘जादू-टोने’ की वजह से उसकी बीवी उसे छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने साल 2019 में सजिता की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.
परिवार ने साथ छोड़ दिया
पलक्कड़ के पुलिस चीफ अजित कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने मर्डर के पीछे अपने मकसद के बारे में खुलासा किया है. अधिकारी ने बताया, “मैं आपको जो बता रहा हूं वह केवल प्रारंभिक जांच से निकली बाते हैं, जिनकी पुष्टि होनी बाकी है. उसका (चेंथमारा) मानना है कि पीड़ितों के परिवार के दखल की वजह से उसकी बीवी उसे छोड़कर चली गई.”
अपनी पत्नी की भी हत्या की थी प्लानिंग
2019 में सजिता की हत्या के बाद सुधाकरन ने दूसरी शादी की. उनकी दूसरी पत्नी और बेटियां बच गईं क्योंकि जब चेंथमारा पर हमला हुआ तो वे घर पर नहीं थीं. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने अपनी अलग रह रही पत्नी की भी हत्या करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने कहा है कि दोहरा हत्याकांड पूर्व नियोजित था और चेंथमारा ने इसके लिए विशेष रूप से एक हथियार खरीदा था.
दोहरे हत्याकांड के बाद चेंथमारा जंगल में छिपा हुआ था. पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में 36 घंटे से अधिक का समय लगा. पुलिस का कहना है कि वह जंगल के एरिया को अच्छे से जानता था और पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था. फिर पुलिस ने एक जाल बिछाया. पुलिस ने ऐलान किया कि वह अब चेंथमारा को नहीं ढूंढ़ रही है. जब यह बात चेंथमारा तक पहुंची तो वह भूखा था उसने घर से कुछ सामान लाने की सोची. उसने प्लान बनाया था कि घर से कुछ सामान लाकर वह वापस जंगल लौट आएगा. लेकिन घर जाते वक्त उसे पुलिस इंतजार करती हुई मिली. उस मंगलवार रात करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया.
जब उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हुई. भीड़ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Harmful Foods For Liver: आपके लिवर के लिए जहर हैं आपकी डाइट में शामिल ये चीजें, बना रही हैं लिवर को बीमार…
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
1 महीने तक खाली पेट पी लीजिए मेथी के पानी में मिलाकर ये एक चीज, फिर देखें कमाल
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
रंगोली बनाने का आसान और नया तरीका देख हक्के बक्के रह गए लोग, वीडियो पर वाह वाह करते नहीं थक रहे यूजर्स
January 20, 2025 | by Deshvidesh News