दुखद और अफसोसजनक… बांग्लादेश में शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़ पर भारत
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

बांग्लादेश में सबकुछ ठीक नहीं है. जिस शेख मुजीबुर रहमान ने बांग्लादेश को आजाद कराया, ढाका में उन्हीं के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले (Sheikh Mujibur Rahman’s House Vandalized) कर दिया. भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुखद बताया है. मुजीबुर रहमान के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि यह अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि कब्जे और उत्पीड़न की ताकतों के खिलाफ लड़ने वाले बांग्लादेश के शेख मुजीबुर रहमान का ऐतिहासिक आवास 5 फरवरी, 2025 को नष्ट कर दिया गया.
उन्होंने कहा, “जो लोग बांग्ला पहचान और यहां के गौरव को बनाए खने वाले स्वतंत्रता संग्राम को महत्व देते हैं,वे बांग्लादेश की राष्ट्रीय चेतना के लिए इस आवास के महत्व को जानते हैं. मुजीबुर के घर को जलाए जाने वाले इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.”
शेख मुजीबुर रहमान के आवास में तोड़फोड़
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को भीड़ ने ढाका में शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की थी. सामने आई तस्वीरों में घर के एक फ्लोर पर आग की लपटें भी देखी गई थीं. ढाका ट्रिब्यून ने यूएनबी के हवाले से बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कथिततौर पर अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए गेट तोड़ने के बाद उनके घर पर धावा बोल दिया, इस घटना में उनके घर को काफी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय मीडिया इस घटना को पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के ऑनलाइन भाषण से जोड़ रही है.

(शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़)
शेख हसीना के ऑनलाइन संबोधन के दौरान हुई घटना
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पोस्ट में शेख मुजीबुर रहमान के धनमंडी-32 स्थित आवास की तरफ बुलडोजर जुलूस निकालने का आह्वान किया गया था, ये घटना उस समय हुई जब शेख हसीना लोगों को ऑनलाइन संबोधित कर रही थीं.

(शेख मुजीबुर रहमान के घर में तोड़फोड़)
बुलडोजर लाया गया, घर में लगाई आग
बुधवार रात को 10.45 मिनट पर मुजीबुर के घर को गिराने के लिए बुलडोजर लाया गया था. रात 8 बजे के आसपास एक रैली में पहुंचे प्रदर्शनकारी घर को तोड़ने से पहले मेन गेट को तोड़कर जबरन भीतर घुस गए. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कई प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर शेख मुजीबुर रहमान के फोटो को नष्ट कर दिया. उनके ऐतिहासिक घर के कुछ हिस्सों को हथौड़ों से नुकसान पहुंचाया. इसके बाद प्रदर्शनकारी घर की दूसरी मंजिल पर पहुंच गए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रांसफर या इस्तीफा… : तिरुपति मंदिर में 18 गैर हिंदू कर्मचारियों पर एक्शन
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बनी थी ये फिल्म, खुद ही प्रमोशन से कर दिया था इनकार, एलियंस से था कनेक्शन- पता है नाम
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
BTech Admission without JEE Mains: इन टॉप कॉलेजों में बिना JEE मेन्स स्कोर के होता है B.Tech में एडमिशन, प्लेसमेंट में भी अव्वल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News