दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी और उसकी मामी गिरफ्तार
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. इस मामले में अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी और उसकी मामी को हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से बरामद ड्रग्स की कीमत आठ करोड़ रुपये है. दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिले के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड (ANS) ने दो ड्रग तस्करों, हामिदुल (अवैध बांग्लादेशी आप्रवासी) और नसीमा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कुल 768.8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
आने वाले गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व जिले की पुलिस को संगठित अपराधों को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. ड्रग तस्करी को रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
गुप्त सूचना और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर, एएनएस की टीम ने एक अच्छी तरह से समन्वित छापेमारी की और दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन से हामिदुल को गिरफ्तार किया. उसकी तलाशी के दौरान 75 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई.
प्रारंभिक पूछताछ में यह संदेह जताया गया कि यह ऑपरेशन एक बड़े ड्रग्स रैकेट का हिस्सा हो सकता है. हामिदुल से गहन पूछताछ के बाद टीम ने इस सिंडिकेट के स्रोत का पता लगाया. हामिदुल ने बताया कि उसकी मामी नसीमा ने उसे 75 ग्राम हेरोइन दी थी जिसे उसे विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए कहा था.
उसके बयान पर नसीमा के घर पर एक छापेमारी की गई, लेकिन वह वहां नहीं मिली. नसीमा के घर से 80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. इसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर नसीमा को सनलाइट कॉलोनी में एक होटल से गिरफ्तार किया गया. वहां से 693 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. दोनों आरोपियों के पास से कुल 768.8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
जांच में यह भी सामने आया कि हामिदुल एक बांग्लादेशी आप्रवासी है, जो भारत में अवैध रूप से रह रहा है. मामले की जांच जारी है.
आरोपियों के बारे में पता चला कि 23 साल का हामिदुल जंगपुरा एक्सटेंशन, दिल्ली का निवासी है. हामिदुल भारत में तीन महीने पहले आया था और जल्दी पैसा कमाने के लिए ड्रग्स तस्करी की दुनिया में घुस गया. उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है. नसीमा 45 साल की है और सनलाइट कॉलोनी, दिल्ली की निवासी है. नसीमा एक समाचार चैनल में काम करती थी. उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मोटापे बढ़ने के पीछे ब्रेन का कंट्रोल सेंटर बड़ी वजह, नई रिसर्च में सामने आई ये बात
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
कंपनी ने कर्मचारियों के सामने लगा दिया नोटों का अंबार, कहा- जो जितना पैसा गिन पाएगा..उतना अपने घर ले जाएगा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
स्टेज पर सीरियस गाना गाने पहुंचा था लड़का, दोस्त ने की ऐसी हरकत छूट गई बच्चे की हंसी, 85 लाख बार देखा गया वीडियो
February 28, 2025 | by Deshvidesh News