वाराणसी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 60 लोग थे सवार, केंद्रीय मंत्री बोले- सभी सुरक्षित
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना में लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव पर करीब 60 लोग सवार थे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि नाव में ओडिशा के श्रद्धालु सवार थे. उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में नाव पर सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने गंगा पार के पास हुई है. ओडिशा के श्रद्धालु नाव में सवार होकर गंगा नदी के दर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नाव की एक अन्य नाव से टक्कर हो गई. राहत यह रही कि नाव में सभी सवार लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बचाया.
सभी सुरक्षित हैं: प्रधान
प्रधान ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “वाराणसी, मान मंदिर घाट के पास ओडिशा के 60 श्रद्धालुओं से भरे नौका के एक और नौका के टकराने की सूचना मिलने के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली. महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी नौका सवार और श्रद्धालु सुरक्षित हैं, कुशल हैं. “
वाराणसी, मान मंदिर घाट के पास ओडिशा के 60 श्रद्धालुओं से भरे नौका के एक और नौका के टकराने की सूचना मिलने के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली।
महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी नौका सवार और श्रद्धालु सुरक्षित हैं, कुशल हैं। @NDRFHQ, जल…
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 31, 2025
बड़ी नाव ने छोटी नाव को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर 60 लोग सवार थे, सभी ओडिशा के रहने वाले हैं. एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बचा लिया है, एक शख्स को चोट लगी है. जिसका तुरंत ही उपचार किया गया.
एक अन्य चश्मदीद ने भी पुष्टि की कि 60 लोग नाव पर सवार थे. तभी बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. सभी लोगों को बचा लिया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
40 की उम्र में दिखना चाहते हैं 24 जैसा जवां, तो अपना लें ये 5 कोरियन लाइफस्टाइल टिप्स
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
हमास-इजरायल युद्ध और समझौते की जानिए एक-एक बात, फिर कहां फंसा मामला और हुई बमबाजी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हो चुके हैं 3 अमृत स्नान, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के स्नान क्यों नहीं माने जा रहे हैं अमृत स्नान, जानिए इसकी वजह
February 8, 2025 | by Deshvidesh News