HPCET 2025: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, 10 और 11 मई को होगी परीक्षा
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

HPCET 2025 Application: हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HPTU) ने हिमाचल प्रदेश सीईटी यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो स्टूडेंट इस साल हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे एचपीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in पर जाएं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हिमाचल प्रदेश सीईटी फॉर्म जल्द से जल्द जमा करें ताकि फॉर्म जमा करने में किसी भी तरह की समस्या न हो. एपीसीईटी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है. इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन 10 और 11 मई 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में होगी. इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. ये प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषय से पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे 15 मिनट होगी. परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टी चॉइस वाले होंगे. एचपीसीईटी 2025 में पास करने वाले छात्रों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के बीटेक, एमएस और एमबीए कोर्सों में प्रवेश मिलेगा.
एचपीसीईटी 2025 के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1600 रुपये वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और बीपीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
RELATED POSTS
View all