कंचना 4 में नजर आएंगी बॉलीवुड की ये दो एक्ट्रेस, एक के डांस का तो बच्चा-बच्चा है दीवाना
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

तमिल फिल्म कंचना की सीरीज सुपरहिट रही है. इस फिल्म के तीन सीक्वल आ चुके हैं और अब चौथा पार्ट आने वाला है. चौथे पार्ट की तैयारी मेकर्स ने कर ली है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए मेकर्स ने एक खास प्लान भी बना लिया है. उन्होंने फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कास्ट करने का फैसला किया है. फिल्म में एक जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है वो कोई और नहीं बल्कि नोरा फतेही है. नोरा कंचना 4 से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. मेकर्स ने ये प्लान भी बता दिया है कि फिल्म को कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
शूटिंग हुई शुरू
#Kanchana4 to be produced by Goldmine Films ????
Producer in recent interview:
– Shooting has started on JAN 23rd????????
– Starring RaghavaLawrence, PoojaHegde & Nora Fatehi (Tamil Debut)????❤️
– Gonna be a Big Pan Indian film, we are going to release the film in OTT after 8 Weeks… pic.twitter.com/vO2DdXljFv— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) January 28, 2025
कंचना 4 की शूटिंग 23 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर जानकारी दी है. कंचना 4 को गोल्डमाइन फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में राघव लॉरेंस, पूजा हेगड़े और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म सुपरहिट होने वाली है. साउथ इंडियन फिल्मों से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले अमुथा भारती ने ट्वीट पर ये डिटेल शेयर किए हैं.
ओटीटी पर कब होगी रिलीज
प्रोड्यूसर ने बताया है कि कंचना बहुत बड़ी पैन इंडिया फिल्म है. हम फिल्म को रिलीज के 8 हफ्तों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. हम फिल्म को 8 हफ्ते के थिएट्रिकल रिलीज के बाद ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं, ताकि सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन और हिंदी में बड़ी रिलीज मिल सके. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को मनीष शाह बना रहे हैं. ये फिल्म 31 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
कंचना एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही पूजा हेगड़े ने इसके लिए हां कह दिया था. अब पूजा के साथ नोरा फतेही भी हॉरर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी. जब से फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गर्लफ्रेंड से हुआ मनमुटाव और दे दी जान, नोएडा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस किया दर्ज
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार : पहले फोन पर हॉट-टॉक… फिर लड़की ने नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 23,100 के पार
January 22, 2025 | by Deshvidesh News