Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 23,100 के पार
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन की भारी गिरावट के बाद आज मजबूती देखने को मिल रही है. शेयर बाजार ने आज, 22 जनवरी हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की. BSE सेंसेक्स (Sensex) आज 276.06 अंकों (0.36%) की बढ़त के साथ 76,114.42 के स्तर पर खुला, जबकि NSE निफ्टी (Nifty 50) 74.50 अंकों (0.32%) की बढ़त के साथ 23,099.15 पर कारोबार की शुरुआत की.
आगामी केंद्रीय बजट और वैश्विक संकेतों पर फोकस
सुबह 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 374.47 अंकों की बढ़त के साथ 76,212.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई निफ्टी (Nifty 50) भी 89.30 अंकों की बढ़त के साथ 23,113.95 के स्तर पर पहुंच गया. निवेशकों की निगाहें आगामी केंद्रीय बजट और वैश्विक संकेतों पर टिकी हुई हैं.
अदाणी एनर्जी शुरुआती कारोबार में 1% से अधिक उछला
इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर हरे निशान में खुले. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में देखी गई. यह शेयर शुरुआती कारोबार में 1.43 की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.
बीते दिन शेयर बाजार में आई जबरदस्त गिरावट
हालांकि, कल यानी 21 जनवरी को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 1,235 अंकों (1.60%) की बड़ी गिरावट के साथ 75,838 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि NSE निफ्टी 320.10 अंकों (1.37%) की गिरावट के साथ 23,024.65 पर बंद हुआ था. इस गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये घटकर 424 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जल्दी पीरियड्स बंद होने की तुलना में देर से मेनोपॉज आना ज्यादा फायदेमंद, हार्ट डिजीज का खतरा कम, स्टडी का खुलासा
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सारी सड़कें जाम, काशी-अयोध्या में भी मुश्किल हालात, जानिए इंतजाम
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
1949 में की थी फिल्मी करियर की शुरुआत, 100 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ली अंतिम सांस
February 16, 2025 | by Deshvidesh News