बिहार : पहले फोन पर हॉट-टॉक… फिर लड़की ने नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के पूर्णिया में लड़की ने गुरुवार देर शाम पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में डूबकर जान देने की कोशिश की. सुसाइड की कोशिश से पहले लड़की की किसी से आधे घंटे तक हॉट-टॉक होती रही. ‘तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि तुमने मुझे चिट किया’. ये कहकर लड़की ने फोन रख दिया और नदी के बीचों बीच जाकर सुसाइड की कोशिश की. वहीं, नदी किनारे खड़े एक शख्स ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इधर, लड़की के नदी में डूबते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उसे डूबता देख वहां खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. गोताखोरों ने सौरा नदी में छलांग लगाई. कुछ ही मिनटों के भीतर वहां मौजूद कुछ तैराकों ने डूब रही लड़की को पानी की गहराइयों से बाहर निकला, जिसके बाद उसकी जान बच सकी.
वहीं, सौरा नदी में डूबकर सुसाइड की कोशिश करने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 20 सेकेंड के इस वीडियो में पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी तट घाट का लोकेशन दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक लड़की नदी के बीचों बीच पानी के बहते धार के बीच खड़ी दिखाई दे रही है. कुछ ही सेकेंड बाद लड़की हाथ में रखा मोबाइल फोन और चाभी नदी के पानी में फेंक देती है. उसके इस हरकत को देख वहां खड़े लोग उसे आवाज देकर पानी से बाहर निकल जाने को कहते हैं. मगर लड़की इन सब की परवाह किए बगैर पहले मोबाइल और चाभी पानी में फेंकती है और कुछ ही सेकेंड के भीतर पानी में गोते लगा देती है. देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड के भीतर लड़की पानी में डूबने लगती है. उसे डूबता देख तैराक पानी में छलांग लगाते है और उसे पानी की गहराइयों से ढूंढ निकालते हैं.
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी के पानी में उतरने से पहले लड़की की फोन पर किसी लड़के से करीब आधे घंटे तक हॉट टॉक होती रही. लड़की तब फोन पर ये कह रही थी कि तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि तुमने मुझे चिट किया. इसके कुछ देर बाद ही लड़की ने फोन रख दिया और वो रोने लगी. इसके बाद जब उनकी नजर लड़की के ऊपर पड़ी वो पानी के बीचों बीच थी. कुछ लोगों का कहना है कि किशोरी को प्यार में धोखा मिला, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. तो वहीं कुछ लोगों का कहना है पिता की मौत के बाद से वो सदमे में चली गई. मानसिक स्थिति बिगड़ने के कारण उसने ये कदम उठाया.
इस बीच लोगों की अच्छी खासी भीड़ मौके पर जुट जाती है. स्थानियों की मदद से लड़की को इलाज के लिए GMCH पूर्णिया लाया गया. इधर युवती के सुसाइड करने की कोशिश की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच जाती है. लोगों से पूछताछ के बाद पुलिसवाले अस्पताल पहुंचते हैं और लड़की के होश आने के बाद परिजनों को कॉल कर बुलाया गया. घटना की जानकारी देते हुए लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मैंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया… देखें जब मकर संक्रांति पर अखिलेश ने लगाई डुबकी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Explainer: एक हेल्दी इंसान के शरीर में कितना लीटर खून होता है, एक बार में कितना खून कर सकते हैं डोनेट?
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
AI नहीं ये है दिव्या भारती की हमशक्ल निशा, वीडियो देख फैंस भी धोखा खाने पर हुए मजबूर, बोले- 100 टका असली
February 28, 2025 | by Deshvidesh News