भगवा रंग में रंग कर अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस, वायरल हुआ VIDEO
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड और हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन, सोमवार की शाम को महाकुंभ में पहुंचे. दोनों महाकुंभ में पहुंचकर चर्चा का केंद्र बन गए. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार में बैठ कर श्रद्धालुओं के बीच से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि16 जनवरी से ही यह जोड़ी भारत दौरे पर है. क्रिस ने भारतीय फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. क्रिस म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय संस्कृति को कई बार सम्मानित कर चुके हैं. मुंबई में ‘जय श्री राम’ और अहमदाबाद में गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘वंदे मातरम’ गाकर उन्होंने फैंस के दिलों को जीत लिया.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि महाकुंभ में पहुंचे क्रिस और डकोटा भगवा रंग की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों का उत्साह और जोश देखने लायक था. गौरतलब है कि 16 जनवरी को क्रिस अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत आए थे. भारत में कदम रखते ही उन्होंने कोल्डप्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट की शुरुआत की थी, जहां मुंबई और अहमदाबाद में उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.
#WATCH | Uttar Pradesh | American actress Dakota Johnson and co-founder of the rock band Coldplay & singer Chris Martin at Prayagraj #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/8kttMyjrdG
— ANI (@ANI) January 27, 2025
क्रिस मार्टिन के मुंबई कॉन्सर्ट का वो पल यादगार बन गया, जब उन्होंने एक फैन द्वारा भेजे गए ‘जय श्री राम’ के कार्ड को पढ़ा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जबकि अहमदाबाद के शो में क्रिस ने ‘वंदे मातरम’ गाकर सभी के दिलों को छू लिया.
अहमदाबाद शो के बाद कोल्डप्ले ने ट्विटर पर एक भावुक कर देने वाला मैसेज भी लिखा. उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “धन्यवाद अहमदाबाद, धन्यवाद भारत. हम इन दो हफ्तों को कभी नहीं भूलेंगे. आपका प्यार और दयालुता हमेशा हमारे साथ रहेगी”.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Live News: वामपंथी नेताओं को धमकाने के आरोप में तृणमूल के प्रदेश संयोजक पी वी अनवर के खिलाफ मामला दर्ज
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी, अदाणी ग्रीन 7% से अधिक उछला
January 15, 2025 | by Deshvidesh News