‘झठ और भ्रामक बयान से बचें…’, दिल्ली के LG ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सिसायी खींचतान का दौर जारी है. इस बार दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी एक बार फिर अपनी जमीन तलाशने की तैयारी में दिख रही है. राजधानी में जारी चुनावी संग्राम के बीच दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के LG ने अपने इस पत्र में अरविंद केजरीवाल को झूठे और भ्रामक बयान से बचने की सलाह दी है. LG ने अपने इस पत्र में आरोप लगाया है कि बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती में जो बयान दिया है वो झूठा है. उन्होंने अपने इस पत्र में कहा है कि डीडीए की कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
केजरीवाल बोले- ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना सिर्फ दिखावा
बीते दिनों अपने शकूर बस्ती के दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे पहले आपके वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन. उन्होंने भाजपा की ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा बताया. केजरीवाल ने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने (भाजपा) झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैटों का निर्माण किया है. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की योजना झुग्गीवासियों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है.
‘वे सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे (भाजपा) सभी झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना जमीन का अधिग्रहण कर लेंगे.’ केजरीवाल के साथ आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन भी थे, जो शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं. जैन 2013, 2015 और 2020 में जीतने के बाद चौथी बार इस सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पप्पू यादव के आह्वान पर आज बिहार बंद, BPSC री-एग्जाम की कर रह हैं मांग
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
बीच शादी में दुल्हन ने बिखेरा ऐसा जलवा, आउट ऑफ कंट्रोल हुआ दूल्हा, 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं VIDEO
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
हरियाणा से मिलने वाला पानी मानव स्वास्थ्य के लिए ‘बेहद जहरीला’: निर्वाचन आयोग से केजरीवाल
January 30, 2025 | by Deshvidesh News