आईएमडीबी की इस लिस्ट में स्काई फोर्स से आगे निकली बैडएस रवि कुमार, चेक करें पूरे लिस्ट
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Badass Ravi Kumar overtakes Sky Force in IMDb List: अक्षय कुमार के लिए एक हिट फिल्म आज के दौर की पहली जरूरत है. साल 2024 में खिलाड़ी कुमार एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके हैं. सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां और खेल खेल में तीनों ही फ्लॉप रही थीं. अब वो देशभक्ति के विषय पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स टॉप पर नहीं पहुंच सकी है. यहां बाजी हिमेश रेशमिया ले गए हैं.
आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शो की लिस्ट को देखें तो इसमें पहले नंबर पर हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार रही है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसका निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके डायलॉग भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. वहीं आईएमडीबी की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा है. ये फिल्म भी 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.
तीसरे नंबर पर आर. माधवन की फिल्म हिसाब बराबर है. ये फिल्म 24 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. चौथे नंबर पर शाहिद कपूर की देवा है जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इसके बाद पांचवें नंबर पर स्काई फोर्स का नंबर आता है. स्काई फोर्स की रिलीज डेट 24 जनवरी है.
आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज और शो में छठे नंबर पर विक्की शौल और रश्मिका मंदाना की छावा है, सातवें पर विदामूयर्ची, आठवें पर मिस्टर हाउस कीपिंग, नौवें मसका और दसवें पंजाब ’95 है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नेताजी तो ठीक से बिहार नहीं लिख पाते! आखिर क्यों दिलीप जायसवाल की चिट्टी को लेकर मचा बवाल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
तुलसी की परिक्रमा करते समय करें इस मंत्र का जाप, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, मिलेगा आशीर्वाद
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप से ही भिड़ गए जेलेंस्की, क्या अमेरिका के बिना रूस से लड़ पाएगा यूक्रेन?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News