अमेरिका में ईसाई, हिंदू और मुस्लिमों की आबादी पर क्या बता रही नई स्टडी जानिए
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

USA Population: अमेरिका में एक नई स्टडी हुई है. इसके जरिए ये जानने का प्रयास किया गया है कि किस धर्म के लोग अमेरिका में कितनी संख्या में हैं और किस इलाके में रहते हैं. ये जानकारी रिलिजियस लैंडस्केप स्टडी (Religious Landscape Study) की तरफ से इकट्ठा की गई है. ये डेटा अमेरिका के धार्मिक चरित्र को बताता है. साथ ये भी बताता है कि अमेरिका के किस इलाके में कौन से धर्म की आबादी बसी हुई है और किस एज ग्रुप के कौन से लोग हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में 29 फीसदी लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते. ये आंकड़ा काफी सालों से बढ़ रहा था, मगर अब ये रुक गया है और ये अमेरिका के लिए एक बेहतर बात है.
आरएलएस के नये डेटा से पता चलता है कि 62% अमेरिकी वयस्क ईसाई के रूप में पहचान करते हैं. हालांकि, यह 2014 के बाद से 9 प्रतिशत अंकों की गिरावट है और 2007 के बाद से 16 अंकों की गिरावट है.
मुस्लिम अमेरिका में कितने

स्टडी के अनुसार, यूएस की 1 फीसदी आबादी वयस्क मुस्लिम है. इनमें 20 फीसदी मिडवेस्ट में, 29 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 33 फीसदी साउथ में, 18 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. इस मुस्लिम आबादी में 35 फीसदी 18 से 29 साल के, 42 फीसदी 30-49 साल के, 13 फीसदी 50-65 साल के, 8 फीसदी 65 साल से अधिक के हैं.
हिंदू अमेरिका में कितने

वहीं यूएस की 1 फीसदी आबादी वयस्क हिन्दू है. इनमें 13 फीसदी मिडवेस्ट में, 26 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 32 फीसदी साउथ में, 29 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. इस 1 प्रतिशत हिंदू आबादी में 22 फीसदी 18 से 29 साल के, 51 फीसदी 30-49 साल के, 17 फीसदी 50-65 साल के, 4 फीसदी 65 साल से अधिक हैं.
बौद्ध अमेरिका में कितने

यूएस की 1 फीसदी आबादी वयस्क बौद्ध भी है. इनमें 10 फीसदी मिडवेस्ट में, 13 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 32 फीसदी साउथ में, 45 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. 23 फीसदी 18 से 29 साल के, 37 फीसदी 30-49 साल के, 18 फीसदी 50-65 साल के और 21 फीसदी 65 साल से अधिक उम्र के हैं.
यहूदी अमेरिका में कितने

हैरानी की बात है कि हिंदू-मुस्लिम से ज्यादा अमेरिका में यहूदी आबादी है. यूएस की 2 फीसदी आबादी वयस्क यहूदी है. इनमें 9 फीसदी मिडवेस्ट में, 42 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 26 फीसदी साउथ में, 23 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. यहूदियों में 18 फीसदी 18 से 29 साल के, 31 फीसदी 30-49 साल के, 20 फीसदी 50-65 साल के और 30 फीसदी 65 साल से अधिक हैं.
ईसाई अमेरिका में कितने

यूएस की 62 फीसदी आबादी वयस्क ईसाई है. ये 21 फीसदी मिडवेस्ट में, 16 फीसदी नार्थ ईस्ट में, 42 फीसदी साउथ में और 21 फीसदी वेस्ट में रहते हैं. ईसाई 14 फीसदी 18 से 29 साल के, 28 फीसदी 30-49 साल के, 28 फीसदी 50-65 साल के और 29 फीसदी 65 साल से अधिक उम्र के हैं. वहीं 4 फीसदी अन्य धर्मों को मानते हैं.
ये भी पढ़ें-
विश्व युद्ध 2 के बाद क्या यूरोप फिर बनेगा शक्तिशाली? समझिए दुनिया का पावर बैलेंस कैसे बदल रहा
जेलेंस्की क्या जानबूझकर ट्रंप से भिड़े? अमेरिका की सिनेटर ने जो बताया वो हैरान कर देगा
ट्रंप और जेलेंस्की ने बहस के बाद क्या कहा? इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी सहित कौन देश किसके साथ
मुझे डिक्टेट मत करो… ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में ‘तू-तू, मैं-मैं’ का पूरा किस्सा पढ़िए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति में भारत के ‘इंडिया फर्स्ट’ की जीत
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
तेजी से करना है वजन कम तो अपनाएं ये तरीका, 1 महीने में सपाट हो जाएगा आपका पेट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
चीन को पहले फोन में अमेरिका टोन हाई, विदेश मंत्री रूबियो ने इशारों इशारों में समझा दिया
January 25, 2025 | by Deshvidesh News