प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे के तीन स्टेशन बनकर तैयार
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे के तीन स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गए हैं. इन स्टेशनों पर काम पूरा होने के बाद अब ट्रायल की तैयारी शुरू हो गई है. कुल पांच स्टेशनों में से तीन (कैंट, विद्यापीठ और रथयात्रा) के निर्माण का काम खत्म हो चुका है. ट्रायल एक महीने में शुरू होगा और यह 1.5 महीने तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास 23 मार्च 2023 को किया था. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 650 करोड़ रुपये है और यह प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. बाकी दो स्टेशनों पर अभी काम जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा.
मंडलायुक्त कोशलराज शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रोपवे में तीन स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है. कार्य की गति की मौजूदा स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि अभी यह काम तीन चार महीने और खिंच सकता है. लेकिन, हमें उम्मीद है कि हम निर्धारित समय में यह काम पूरा कर लेंगे.
उन्होंने कहा कि इस काम को निर्धारित समय में पूरा करने की दिशा में हमने पूरी रूपरेखा पहले ही निर्धारित कर ली थी, जिसके अनुरूप वर्तमान में काम किया जा रहा है. इसके अलावा, कुछ अन्य काम भी अभी बच रहे हैं, जिन्हें एक महीने में अंदर शुरू कर दिया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Jaya Ekadashi: कब होगा जया एकादशी व्रत का पारण, जानिए राशि के अनुसार कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
चीन में एलन मस्क का दिल और पैसे दोनों लगा, क्या डोनाल्ड ट्रंप की बीजिंग नीति पर डालेंगे असर?
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
सरसों के तेल में मिलाकर लगा ली यह पीली चीज, तो दोगुनी तेजी से बढ़ सकते हैं बाल | Hair Growth Home Remedies
February 3, 2025 | by Deshvidesh News