Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ढूंढ रही थी दिल्ली पुलिस, अब MLA अमानतुल्लाह खान जामनगर थाने में पूछताछ के लिए पहुंचे 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

ढूंढ रही थी दिल्ली पुलिस, अब MLA अमानतुल्लाह खान जामनगर थाने में पूछताछ के लिए पहुंचे

‘आप’ MLA अमानतुल्लाह खान पूछताछ के लिए जामिया थाने पहुंचे हैं. अमानतुल्ला खान पर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप है. आप विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हत्या के आरोपी को भगाने मामले में  अमानतुल्लाह खान से पूछताछ होगी.

ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर यह आरोप है कि उन्होंने एक अपराधी को पुलिस की पकड़ से छुड़ाकर फरार होने में मदद की है. इसके बाद पुलिस ने विधायक और उनके सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही थी. 

बताया जा रहा है कि इस दौरान अमानतुल्लाह खान का मोबाइल फोन बंद आ रहा था और उनकी तलाश पुलिस की टीम कर रही थी. गुरुवार को अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में मंजूर कर ली गई तो उसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ मीडिया के सामने आए और कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. वह कहीं भी नहीं भागे थे और वह जांच में सहयोग करेंगे. 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमानतुल्लाह खान पर दर्ज की गई एफआईआर में धारा 221, 132 और 121(1) सहित संबंधित बीएनएस धाराओं का हवाला दिया गया है. पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच शाहबाज खान को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही थी, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था और वह घोषित अपराधी भी था. जब अमानतुल्ला खान ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन उसके बाद आप नेता और पुलिस टीम के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp