बॉलीवुड की वो ‘स्टंट गर्ल’, जिसे 3 सुपरस्टार ने किया प्रपोज, शादी की बात सुन कर खूब रोए राजेश खन्ना
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

हिंदी सिनेमा में गुजरे जमाने की सभी एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती से अलग-अलग पहचान बनाई थी. इसमें मधुबाला, नरगिस, साधना, माला सिन्हा, वहीदा रहमान और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेस आज भी सिनेलवर्स के दिलों में राज करती हैं. इन सबके बीच एक ऐसी भी एक्ट्रेस थीं, जो स्टंट हीरोइन के नाम से जानी जाती थी और इस एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा के तीन स्टार ने शादी के लिए प्रपोज भी किया था. हालांकि यह एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन खूबसूरती में आज भी यह जरा भी कम नहीं हुई हैं. 77 साल की उम्र में यह एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
इस एक्ट्रेस संग काम करने से कतराते थे एक्टर्स
यही वो एक्ट्रेस है, जिसने हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों के सीधे-सादे रोल को नटखट और खूबसूरत अदाओं में बदल दिया था. फिल्म में इस एक्ट्रेस का होना मतलब फिल्म की हिट होने की गारंटी. दरअसल हम बात कर रहें आपकी कसम, सच्चा झूठा, प्रेम कहानी, बंधन, और रोटी जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मुमताज की. एक समय था जब धर्मेंद्र और शशि कपूर ने मुमताज को स्टंट हीरोइन बताकर उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. वहीं, दिलीप कुमार ने राम और श्याम में इस एक्ट्रेस संग किया. फिल्म सुपरहिट हुई और फिर मुमताज के साथ काम करने की होड़ लग गई.
एक्ट्रेस की शादी में रोए थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना के साथ रोटी और दो रास्ते जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली मुमताज के लिए शशि कपूर ने कहा था अगर ‘चोर मचाए शोर’ में वो नहीं होंगी तो वह फिल्म नहीं करेंगे. ज्यादातर ऑरेंज कलर के कॉस्ट्यूम में मुमताज अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करती थीं. दारा सिंह, शम्मी कपूर और फिरोज खान एक्ट्रेस मुमताज से शादी करना चाहते थे, लेकिन मुमताज बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर लंदन शिफ्ट हो गईं. राजेश खन्ना एक्ट्रेस की शादी में खूब रोए थे. मुमताज उस वक्त टूटी थीं, जब उन्हें पति के अफेयर का पता चला.
पति निकला बेवफा
बता दें, मुमताज के पति का अमेरिका में एक औरत से अफेयर था. मुमताज ने बताया कि इसके बारे में उनके पति ने ही खुद उन्हें बताया था. इसके बाद वह भारत चली आईं. लेकिन उनके पति एक्ट्रेस को छोड़ना नहीं चाहते थे. मुमताज ने पति का सम्मान इसलिए बरकरार रखा, क्योंकि उनके पति ने इसके बारे में खुद बताया था. मुमताज ने बताया कि आज भी अगर उन्हें कुछ हो जाता है उनके पति उनकी खूब देखभाल करते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आपने देखा कुत्ते की शक्ल वाला ये पर्वत? दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी किनारे है मौजूद, देखें वायरल पोस्ट
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Janki Jayanti 2025 : जानकी जयंती के दिन इन चौपाइयों को पढ़कर करें माता सीता की पूजा
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
नेटफ्लिक्स पर भी बॉलीवुड को टक्कर देने के लिए तैयार साउथ, रिलीज होगी ये 9 धमाकेदार फिल्में
January 14, 2025 | by Deshvidesh News