Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

धर्मेंद्र को 50 साल बाद याद आया हेमा मालिनी और अपना वो हिट सीन, शेयर की ये तस्वीर 

February 27, 2025 | by Deshvidesh News

धर्मेंद्र को 50 साल बाद याद आया हेमा मालिनी और अपना वो हिट सीन, शेयर की ये तस्वीर

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर पोस्ट कर फैन्स से बातचीत और उन्हें अपने रुटीन के बारे में बताते रहते हैं. शिवरात्रि के मौके पर भी उन्होंने एक पोस्ट की. धर्मेंद्र ने कोई धार्मिक पोस्ट की जगह अपनी एक फनी फोटो शेयर की. इस लेटेस्ट तस्वीर में धरम पाजी फनी फेस बनाते दिख रहे हैं. जीभ निकालकर मुंह बनाते हुए धर्मेंद्र ने इसके साथ कैप्शन भी काफी घुमावदार लिखा. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ऐसे वैसे लोग बन जाते हैं कैसे कैसे. मुझे तो मैं मैं भी बनना ना आया. वैसा बनूं तो कैसे. चकरा गया नया दिमाग. धर्मेंद्र के इस कैप्शन को देखकर केवल हमारा नहीं उनके फैन्स का भी दिमाग चकरा गया. हालांकि फैन्स इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं.

एक ने कमेंट करते हुए लिखा, लव यू धरम जी. एक ने कमेंट किया, आपका रिकॉर्ड पूरी फिल्म इंडस्ट्री में ना कोई तोड़ पाया और ना तोड़ सकता एक्टिंग में भी और इंसानियत में भी आदरणीय धर्म साहब जी. एक ने लिखा, ये भी जवानी की अदा. एक फैन ने लिखा, ये एक्सप्रेशन आपका वो है जब आप शोले में टांगे के नीचे लटके हैं और कोई हसीना जब रूठ जाती है गा रहे हैं ओय होते बल्ले बल्ले.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो धरम पाजी हाल में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया. खासतौर से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp