यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने वाली महिला के इलाज का खर्च वहन करेगी तमिलनाडु सरकार : स्टालिन
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार उस महिला के अस्पताल का पूरा बिल चुकाएगी जिसे यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर वेल्लोर जिले में चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया गया था. स्टालिन ने महिला को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की और छह फरवरी को हुई इस घटना के कारण महिला का गर्भपात होने पर दुख जताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस से बाहर धकेले जाने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद रानीपेट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार महिला के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी और उन्होंने प्राधिकारियों को पीड़िता की विशेष देखभाल करने का निर्देश दिया है.
स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से महिला के लिए तीन लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया है.
वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने आठ फरवरी को अस्पताल में महिला से मुलाकात कर उसे 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी थी तथा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था.
घटना के समय महिला चार महीने की गर्भवती थी. आरोपी की पहचान हेमराज के रूप में हुई है जो वेल्लोर जिले के एक गांव का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ 2025: यहां आकर आध्यात्म के और करीब पाया… NDTV से बोले विदेशी श्रद्धालु
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
गणतंत्र दिवस की झांकियों में गीता, महाकुंभ और संविधान की झलक
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
अनिरुद्धाचार्य जी से प्रेमानंद जी महाराज ने कही यह बात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सलाह
January 28, 2025 | by Deshvidesh News