Exclusive: 1000 या 2000 आखिर कितनी है विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ, एक्टर ने खुद दिया रिएक्शन
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

विवेक ओबरॉय खुद को एक उम्दा एक्टर के तौर पर स्थापित तो कर ही चुके हैं वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. विवेक ओबरॉय ने बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन सिनेमा तक में अच्छा खासा नाम कमाया है. पिछले दिनों ये एक्टर अपनी नेटवर्थ को लेकर काफी चर्चाओं में रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक ओबरॉय की नेटवर्थ 12 सौ करोड़ रु. से ज्यादा है. इस बारे में एनडीटीवी ने सीधे विवेक ओबरॉय से ही खास चर्चा की और जाना कि उनकी नेटवर्थ वाकई कितनी है. इस बारे में एक्टर ने भी खुलकर बात की. चलिए जानते हैं इन खबरों पर विवेक ओबरॉय ने किस तरह रिएक्ट किया.
विवेक ओबरॉय की नेटवर्थ
करीब एक डेढ़ महीना पहले ये खबर आई थी विवेक ओबरॉय की नेटवर्थ 12 सौ करोड़ रु. है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विवेक ओबरॉय ने फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस के जरिए ये नेटवर्थ खड़ी की है. इस बारे में एनडीटीवी ने विवेक ओबरॉय से खास बातचीत की. विवेक ओबरॉय ने अपनी नेटवर्थ के सवाल पर कहा कि लाइफ में एक प्वाइंट की मेहनत के बाद नंबर सिर्फ एक नंबर रह जाता है. उसमें जितने चाहें जीरो एड किए जा सकते हैं. लेकिन लाइफ का एम यानी कि उद्देश्य क्लियर होना चाहिए. और जो दौलत कमाई है उसका सही यूज भी पता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप अपनी वेल्थ को इंजॉय भी करें. लेकिन उसका सही इस्तेमाल भी करते रहें.
इस वजह से मिली सक्सेस
अपनी सक्सेस का पूरा क्रेडिट विवेक ओबरॉय माता रानी यानी कि देवी मां की कृपा को देते हैं और माता पिता के आशीर्वाद को देते हैं. उनका कहना है कि सबसे पहले तो खुद में इतना सार्मथ्य होना चाहिए कि आप कोई काम पूरा कर सको और कामयाबी के हकदार बनो. और जब कामयाबी मिल जाए, तब वो सबके आशीर्वाद से ही मिलती है. आपको बता दें कि विवेक ओबरॉय दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबरॉय के बेटे हैं. और, अपनी सक्सेस का क्रेडिट हमेशा अपने पापा को ही देते रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फन फैलाकर अकड़ दिखा रहा था सांप, नेवले ने पल भर में ऐसे पलटी बाजी, Video देख IFS बोले- सचमुच बिजली की तरह
January 7, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरे पर नजर आने वाली झाइयों और दाग-धब्बों को दूर कर देगा आलू का फेस पैक, जान लीजिए बनाने का आसान तरीका
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, विदेश में भारत को पहुंचा रहे नुकसान : विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News