सैफ अली खान मामले का आरोपी था कुश्ती का खिलाड़ी, पूछताछ में पुलिस के सामने खोले कई राज
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. आरोपी के अनुसार वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है.
आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया कि वो कम भार वर्ग में कुश्ती खेलता था. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दम खम दिखाता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा.
आरोपी ने 3 से 4 बार बदले कपड़े
आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर,वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया. क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी शहजाद पिछले साल सितंबर महीने में मुंबई आया था.
कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी मोहम्मद शहजाद ने सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. आरोपी रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी. आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी.
30 वर्षीय आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से पकड़ा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवदावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया. सूत्रों के अनुसार, “शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.” अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है.
ये भी पढ़ें-सैफ अली खान पर जानलेवा हमला और हमलावर की गिरफ्तारी की कहानी मुंबईया फिल्मों की तरह
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बच्चों में डालें सुबह की ये 9 आदतें, जिंदगी में होगी ऐसी भोर, हमेशा-हमेशा के लिए रौशन होगा बच्चे का नाम
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली-एनसीआर में हाड़कंपाने वाली ठंड का प्रकोप जारी, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
ऑटो ड्राइवर ने मांगा किराया तो लड़की ने सरेराह कर दी पिटाई, VIDEO भी कर दिया अपलोड
January 15, 2025 | by Deshvidesh News