Delhi Election Results 2025: कुछ देर ही सही लेकिन इस अकेली सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी-AAP को दी थी टक्कर
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Polls Result: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के नतीजे थोड़ी देर में पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल रहा है. रुझानों में बीजेपी लगातार आगे बनी हुई है. कांग्रेस कहीं भी टक्कर में नहीं है. लेकिन दिल्ली की एक सीट ऐसी थी, जहां से कांग्रेस दूसरे दलों को कड़ी टक्कर दे रही थी. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव आगे चल रहे थे, लेकिन अब इस सीट पर बीजेपी का कब्जा हो चुका है. बीजेपी के उम्मीदवार ने इस सीट पर 15 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है.
Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: कौन आगे-कौन पीछे, दिल्ली की हर सीट का रिजल्ट यहां देखें
इस इकलौती सीट पर कांग्रेस दे रही टक्कर
दिल्ली की इस विधानसभा सीट का नाम बादली है, जो कांग्रेस के लिए कुछ हद तक बेहतर साबित हो रही थी. यह दिल्ली की इकलौती विधानसभा सीट थी, रुझानों में जहां से सुबह कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे थे. सामने आए रुझानों में महज एक सीट पर ही कांग्रेस आगे चल रही थी.
बादली सीट पर कौन आगे?
कांग्रेस ने बादली सीट से देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था और बीजेपी के दीपक चौधरी और आम आदमी पार्टी के अजेश यादव के सामने चुनावी मैदान में उतारा था. दिल्ली में सबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. तब बादली सीट पर कांग्रेस आगे थी लेकिन फिर बीजेपी आगे हो गई.
पिछले चुनाव में AAP के अजेश यादव जीते थे
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बादली सीट से आम आदमी पार्टी के अजेश यादव ने 29094 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के विजय भगत को हरा दिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
युद्ध की तीसरी बरसी से पहले रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, जेलेंस्की बोले- ये ‘हवाई आतंकवाद’ है
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2025 जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई में 50 हजार झुग्गियों पर अब प्रॉपर्टी टैक्स! 350 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाने की प्लानिंग
February 5, 2025 | by Deshvidesh News