पागल है क्या? भाई आदर जैन की शादी में आलिया भट्ट संग पहुंचे रणबीर कपूर ने पैपराजी को क्यों कही ये बात
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

आदर जैन और आलेखा आडवाणी 21 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड हिंदू वेडिंग में शादी के बंधन में बंध गए. इस खास मौके पर बी-टाउन सेलेब्स के अलावा पूरा कपूर खानदान शिरकत करते हुए नजर आए, जिसमें करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रेखा, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, रणधीर कपूर और बबीता शामिल हुए थे, जिसकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच बॉलीवुड की हिट जोड़ी रणबीर-आलिया का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें एक्टर पैपराजी को पागल है क्या? कहते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि आलिया हंसती हुई दिख रही है.
आदर जैन-आलेखा आडवाणी की शादी में पहुंची आलिया भट्ट सॉफ्ट पेस्टल पिंक सीक्विन्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट नेकलेस पहना था. उन्होंने हल्के मेकअप और स्लीक बन के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया. जबकि पति रणबीर कपूर ने गहरे हरे रंग की बंदगला शेरवानी, क्रिस्प व्हाइट ट्राउजर और भूरे रंग की जूती पहनी थी.
वीडियो में फोटोग्राफर्स रणबीर और आलिया के लिए चीयर करते हुए नजर आते हैं और उन्हें बॉलीवुड की नंबर वन जोड़ी कहते हैं, जिसे सुनकर आलिया शर्माती नजर आती हैं. वहीं आगे जब ज्वॉइंट फोटो के बाद रणबीर से पैपराजी सोलो फोटो खिंचवाने के लिए कहती है तो एक्टर मजाक में कहते हैं, पागल है क्या. इसे सुनकर आलिया खूब हंसती हुई नजर आती हैं.
बता दें, रीमा कपूर और मनोज जैन के छोटे बेटे और दिग्गज अभिनेता राज कपूर के नाती आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने इस साल जनवरी में गोवा में एक ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी. समारोह की झलकियां पूरे कपूर परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थीं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये शख्स ना होते तो गोविंदा नहीं होते गोविंदा ! 90 के सुपरस्टार ने किसकी तारीफ में कह दी थी ये बात
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
आंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू पर हिमंता बिस्वा सरमा के दावे पर कांग्रेस का पलटवार
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
फिटनेस ऐप के कारण फ्रांस की परमाणु पनडुब्बियों की सुरक्षा में हुई भारी चूक, जानें पूरा मामला
January 15, 2025 | by Deshvidesh News