Adani Green Energy की ऑपरेशनल क्षमता 37% बढ़कर 11,609 MW हुई, शेयरों में जोरदार उछाल
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green Energy Shrare Price) में बीते दिन शानदार तेजी देखने को मिली. इसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में जारी किया गया ऑपरेशनल अपडेट है. कंपनी ने अपनी FY25 की 9 महीने की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पेश की, जिसमें उसने अपनी क्षमताओं और ऊर्जा उत्पादन में हुए विस्तार की जानकारी दी.
कंपनी की ऑपरेशन क्षमता में शानदार इजाफा
अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने बताया कि FY25 के 9 महीने में उसकी ऑपरेशन क्षमता में 37% (YoY) की वृद्धि हुई है, जिससे यह बढ़कर 11,609 मेगावाट (MW) हो गई है. इस दौरान कंपनी ने 2,693 MW सोलर एनर्जी और 438 MW विंड एनर्जी जोड़ी है.
कंपनी की ऊर्जा बिक्री भी बढ़कर 20,108 मिलियन यूनिट हो गई है, जो सालाना 23% की वृद्धि को दर्शाती है. पिछले चार वर्षों में कंपनी ने 49% की CAGR के साथ उत्पादन में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की है.
खावड़ा प्रोजेक्ट का शुभारंभ
कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने गुजरात के खावड़ा में अपनी विंड-सोलर हाइब्रिड परियोजना के तहत 57.2 MW का विंड पावर कंपोनेंट चालू किया है. इस प्रोजेक्ट के साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल ऑपरेशनल रिन्युएबल उत्पादन क्षमता 11,666.1 MW हो गई है.
प्लांट प्रदर्शन और CUF डेटा
कंपनी ने बताया कि 99.4% प्लांट उपलब्धता के साथ सोलर पोर्टफोलियो CUF (Capacity Utilization Factor) 23.5% रहा है. 95% प्लांट उपलब्धता के साथ ही विंड पोर्टफोलियो CUF 29.2% रहा, जबकि 99.7% प्लांट उपलब्धता के साथ हाइब्रिड पोर्टफोलियो CUF 39.8% दर्ज किया गया है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में उछाल
अदाणी ग्रीन एनर्जी के इस ऑपरेशनल अपडेट के बाद इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई.बीते दिन अदाणी ग्रीन के शेयर (Adani Green Energy stock Price) 7.27% की तेजी के साथ ₹1,080 प्रति शेयर पर बंद हुए. इस सप्ताह कंपनी के शेयरों में लगभग 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
खावड़ा प्रोजेक्ट के इस पावर प्लांट के चालू होने के साथ ही कंपनी की कुल रिन्युएबल ऊर्जा उत्पादन क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है.अदाणी ग्रीन एनर्जी का यह ऑपरेशनल प्रदर्शन और लगातार बढ़ती उत्पादन क्षमता दर्शाती है कि कंपनी रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
NDTV Impact : छत्तीसगढ़ में खराब सड़क निर्माण के लिए 3 अधिकारियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
ED ने पिक्सियन मीडिया लिमिटेड के लिक्विडेटर को 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बहाल की
January 31, 2025 | by Deshvidesh News