अजमेर में स्टैंड पर खड़ी बस धू-धू जलकर चलने लगी, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

अजमेर जिले के नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार अलसुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अजमेर डिपो की अजमेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बस अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि घटना के समय बस स्टैंड पर कोई यात्री या अन्य बसें मौजूद नहीं थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
आग लगते ही बस अचानक दौड़ने लगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही बस की लपटें तेजी से उठने लगीं और अचानक बस बिना ड्राइवर के खुद ही आगे बढ़ने लगी. यह दृश्य देखकर लोग स्तब्ध रह गए. बस स्टैंड पर मौजूद आजाद होटल के संचालक नवाब कुरैशी ने तत्काल नसीराबाद सिटी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.

दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सुलेमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और श्रीनगर स्थित गेल इंडिया लिमिटेड को भी आग की सूचना दी. इसके बाद गेल इंडिया लिमिटेड की दमकल टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद रोडवेज बस स्टैंड के नाइट प्रभारी शिव शंकर शर्मा ने बताया कि इस हादसे में बस पूरी तरह से जल गई है, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

शॉर्ट सर्किट या डीजल लीकेज से लगी आग
शुरुआती अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या डीजल लीकेज आग लगने की वजह हो सकती है. बस में लगी आग और उसके अचानक दौड़ने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते आग को समय रहते काबू कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. (कृतार्थ सिंह ठाकुर की रिपोर्ट)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूक्रेन-रूस युद्ध का असली कारण क्या? अमेरिका क्या इसे समझ गया… जेलेंस्की क्या चूक गए
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
1.7 लाख किराए पर मिल रहा ये अनोखा अपार्टमेंट, बाथरूम में एक साथ लगे सिंक और टॉयलेट को देख लोगों ने ली मौज
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: झटपट बनकर तैयार हो जाएगी ये टेस्टी मैक्रोनी, नोट कर लें रेसिपी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News