3 महीने के बच्चे को ‘वाइपर’ बनाकर हटाने लगा बर्फ, पिता की इस हरकत को देख फूट पड़ा पब्लिक का गुस्सा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

US Man Facing Charges Using 3 Month: इंटरनेट पर कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और इंसान सोच में भी पड़ जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 25 साल का एक शख्स अपने तीन महीने के बच्चे को कार की बोनेट पर लिटाकर बर्फ हटाता दिखाई दे रहा है. शख्स वाकई बच्चे का इस्तेमाल वाइपर की तरह करता दिख रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं और बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता रहे हैं. यह वीडियो अमेरिका के पोर्ट आर्थर का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में दिखी खतरनाक हरकत, यूजर्स ने जताई नाराजगी (Man Using Child As Wiper For Cleaning)
वीडियो में व्यक्ति अपने बच्चे को कार की बोनट पर रखकर बर्फ साफ करते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य किसी को भी विचलित कर सकता है, क्योंकि इतने छोटे से बच्चे को इस तरह ठंडी सतह पर लिटाने से उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. जैसे ही यह वीडियो टिकटॉक पर वायरल हुआ, वैसे ही यूजर्स ने इस पर नाराजगी जतानी शुरू कर दी. वहीं कुछ यूजर्स ने इस हरकत को मजाकिया बताया, तो कई लोगों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और बच्चे की जान के लिए खतरनाक बताया. एक यूजर ने लिखा, “यह इंसान पागल है. कोई अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?” वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
25-year-old Texas man from Port Author is now under investigation by police and Child Protective Services for using his 3-year-old to clean snow off his car.
Police confirmed that it was indeed a baby and not a doll.
Thankfully, the baby is doing fine.
Still, arrest this man! pic.twitter.com/XFIPExHdrH
— Paul A. Szypula ?? (@Bubblebathgirl) January 29, 2025
पोर्ट आर्थर पुलिस ने लिया एक्शन, हो सकती है गिरफ्तारी (us man viral video)
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई. पोर्ट आर्थर पुलिस विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति पर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, इस व्यक्ति पर लापरवाही और बच्चे की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया जा सकता है. अगर जांच में यह साबित होता है कि बच्चे को ठंडे मौसम में जानबूझकर खतरे में डाला गया, तो आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Rate this snow removal technique– pic.twitter.com/r1XBNsqJQJ
— ₩₳Ɽ ₱₳₮Ⱨ (@WarPath2pt0) January 11, 2025
सोशल मीडिया पर मीम्स और बहस का दौर जारी (US man cleaning car using baby)
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे एक मजाकिया घटना बताया, जबकि कई लोगों ने इसे माता-पिता की गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया. ट्विटर और टिकटॉक पर इस वीडियो को लेकर लगातार बहस हो रही है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दी के मौसम में नवजात शिशुओं को इस तरह ठंडी सतह पर लिटाना खतरनाक हो सकता है. इससे बच्चे को हाइपोथर्मिया हो सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है. वायरल वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर मजाक और हकीकत के बीच की लाइन बहुत पतली होती है. अगर यह वीडियो सिर्फ मजाक के लिए बनाया गया था, तो भी यह एक खतरनाक हरकत थी, जिससे बच्चे की जान को खतरा हो सकता था.
ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ 2025 : मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों ने किया अमृत स्नान
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
बॉलीवुड की वो ‘स्टंट गर्ल’, जिसे 3 सुपरस्टार ने किया प्रपोज, शादी की बात सुन कर खूब रोए राजेश खन्ना
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
Railway Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, 32,438 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी
February 20, 2025 | by Deshvidesh News