ना हनी सिंह ना ही बादशाह, यूट्यूब पर छाई नेहा कक्कड़, गड्डी काली गाने लगा डाला शतक
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना गड्डी काली लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने को नेहा कक्कड़ और उनके हसबैंड रोहनप्रीत सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने पर नेहा के डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात ये है कि नेहा का ये गाना रातों रात इतना मशहूर हो गया है कि यूट्यूब पर इस म्यूजिक वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यशराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर ये खुशखबरी लोगों के साथ शेयर की है.
इस तरह जताई खुशी
Energy is through the roof because #GaadiKaali has crossed 100 Million+ views! ???????? https://t.co/KBYupVnWU2 pic.twitter.com/ECQtAh2vrk
— Yash Raj Films (@yrf) February 5, 2025
इस म्यूजिक वीडियो में नेहा के साथ रोहनप्रीत की केमेस्ट्री काफी शानदार नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस हरियाणवी गाने को नेहा ने जबरदस्त अंदाज में गाया है. इस गाने को रोहनप्रीत सिंह और रईस ने मिलकर रखा है. इसका म्यूजिक सागा साउंड का है और विजुअल एंड मोशन मिलान के हैं. यशराज ने इस म्यूजिक वीडियो के धूम मचाने पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा है – एनर्जी इज थ्रो द रूफ बिकॉज द गाडी काली हेज क्रॉस्ड 100 मिलियन प्लस व्यूज.
ऐसी रही म्यूजिकल जर्नी
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने के बाद नेहा कक्कड़ काफी चर्चा में गई थी. शादी के बाद अक्सर गानों में नेहा और रोहनप्रीत साथ नजर आते हैं. नेहा ने अपना डेब्यू इंडियन आइडल सीजन 2 के बाद शुरू किया था. इसके बाद उन्हें फिल्मों में गाने मिलने शुरू हुए और नेहा ने कई मशहूर गाने गाए. फिल्म कॉकटेल का गाना सेकेंड हैंड जवानी नेहा को मशहूर करने में खास अहम रहा है. फिल्मों में गानों के साथ साथ नेहा के कई म्यूजिक अलबम भी आए हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. नेहा ने कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी काफी अच्छा काम किया है. नेहा के साथ उनकी बहन सोनू कक्कड़ भी मशहूर सिंगर हैं. इसके अलावा नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी गाने गाते हैं और म्यूजिक कंपोज करते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इन 5 लोगों के लिए अमृत के समान है शहद और दालचीनी का मिश्रण? इन बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से दिलाता है राहत, जानें कौन लोग खाएं
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
नासिक-गुजरात हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
दूध वाली चाय में कूटकर या काटकर कैसे डालें अदरक, कहीं आप भी तो नहीं बनाते गलत तरह से Chai
February 6, 2025 | by Deshvidesh News