CMA Result 2024: सीएमए दिसंबर इंटर, फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, इंटर में 17.77 प्रतिशत स्टूडेंट पास
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

ICMAI CMA Inter, Final Results 2024 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज, 11 फरवरी को सीएमएम यानी कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) इंटर और फाइनल दिसंबर सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आईसीएमएआई सीएमए इंटर परीक्षा में 1,977 स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं ओवरऑल पर्सेंटेज 17.77 प्रतिशत रहा है. हालांकि सीएमए फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुपों में 819 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिनकी कुल उत्तीर्ण प्रतिशतता 22.46 प्रतिशत है. आईसीएमएआई सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा देने ने वाले स्टूडेंट अपना सीएमए रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
NTA JEE Main 2025 टॉपर नेम, लिस्ट के साथ स्कोर और पर्सेंटाइल जारी करेगा जल्द
सीएमए रिजल्ट 2024 की जांच के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत और कुल न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. सीएमए फाइनल परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कुल 40 प्रतिशथ अंक लाने होते हैं. बता दें कि आईसीएमएआई द्वारा सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल दिसंबर सत्र की परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक किया गया था.
सीएमए इंटर दिसंबर 2024 रिजल्ट (CMA Inter December 2024 Result)
सीएमए इंटर दिसंबर 2024 सत्र ग्रुप 1 परीक्षा कुल 29, 349 अभ्यर्थियों ने दी थी, जिसमें 4, 725 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 16.10 रहा है. वहीं ग्रुप 1 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 13, 381 और पास होने वालों की संख्या 3,839 और पास प्रतिशत 28.69 रहा है. जबकि किसी भी एक ग्रुप में पास करने वालों का प्रतिशत 9.89 प्रतिशत वहीं दोनों ग्रुप में पास करने वालों का प्रतिशत 17.77 प्रतिशत है.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
सीएमए फाइनल दिसंबर 2024 रिजल्ट (CMA Final December 2024 Result)
आईसीएमएआई सीएमए फाइनल दिसंबर 2024 सत्र के ग्रुप 1 परीक्षा 8.814 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 1,297 पास रहे और उनका पास प्रतिशत 14.72 रहा. ग्रुप 2 की परीक्षा 5,431 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 2,767 पास रहे और उनका पास प्रतिशत 50.95 रहा है. जबकि किसी भी एक ग्रुप में पास करने वालों का प्रतिशत 30.76 प्रतिशत वहीं दोनों ग्रुप में पास करने वालों का प्रतिशत 22.46 प्रतिशत है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में आज शपथ ग्रहण, दिल्लीवाले ध्यान दें, ये रास्ते खुले ये बंद, ट्रैफिक से सुरक्षा तक ए टू जेड जानकारी
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप और जेलेंस्की की नोकझोंक पर आई एलन मस्क की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
समय से पहले सफेद हो रहे बालों पर ये सुपरफूड्स लगा सकते हैं रोक, जानिए नाम
March 2, 2025 | by Deshvidesh News