सैफ अली खान के हमलावर का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद, बांग्लादेश कनेक्शन वाली बात क्या
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

Saif Ali Khan Attack Accused Arrested: सैफ अली खान का हमलावर ठाणे से गिरफ्तार हुआ तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान वो लगातार अपना नाम बदल रहा है. कभी वो अपना नाम बिजॉय दास बताता है तो कभी विजय दास. कभी मोहम्मद इलियास तो कभी मोहम्मद सज्जाद तो कभी बीजे तो कभी मोहम्मद आलियान. पुलिस को शक है कि ये बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में रह रहा है.
मुंबई पुलिस ने खोली कुंडली

पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है. इसकी उम्र करीब 30 साल है. इसके भारतीय होने का कोई कागज नहीं मिला है. वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था. ये 5-6 महीने पहले मुंबई आया. फिर मुंबई के बाहर रहने लगा. 15 दिन पहले ही मुंबई लौटा है. ये मुंबई के एक बार में हाउसकीपिंग का काम कर रहा था. चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. बांद्रा पुलिस बांद्रा हॉलीडे कोर्ट में आरोपी को पेश करेगी और पुलिस कस्टडी की मांग करेगी.
ऐसे घुसा था सैफ के घर

मुंबई पुलिस ने कैसे पकड़ा
शनिवार की रात 12 बजे करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली. जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से न निकले. डीसीपी नवनाथ की टीम तुरंत थाने के लिए रवाना हुई, साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी.
झाड़ियों में क्यों घुसा
जिसके बाद आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया. जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा और आरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेर लिया. जिसके बाद कंटीली झाड़ियों में से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस आज बांद्रा पुलिस हॉलीडे कोर्ट में पेश करेगीय रात 2 बजे के करीब आरोपी को घंटों की मेहनत के बाद कंटीली झाड़ियों से पकड़ा गया.
करीना कपूर ने क्या बताया
पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला है, जिसने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. मामले को लेकर करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि उसने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया. हमले के बाद, करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर ले जाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
JEE Main 2025: आज है जेईई मेन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख, जल्दी करें
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी 12 फरवरी को जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात : सूत्र
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
पश्चाताप के आंसू नहीं… संन्यास के बाद ममता कुलकर्णी ने ऐसा क्यों कहा? क्या वो अब दुखी हैं
January 26, 2025 | by Deshvidesh News