दिल्ली में बीजेपी को ओवैसी ने चुनाव जिताया है… ऐसा क्यों बोल रहे अमानतुल्लाह खान
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने एक बार फिर ओखला सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने इस सीट से जीत के बाद अपनी जनता का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. साथ ही उन्होंने इस चुनाव को लेकर कांग्रेस पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं.

उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि इस चुनाव में मुझे हर तरफ से घेरने के कोशिश की गई. ओखला में आज तक कभी गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं आया लेकिन इस बार राहुल गांधी भी दो बार यहां आए. दूसरी तरफ AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने पूरी तरह से यहां डेरा डालकर रखा. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली में भले दो सीट पर चुनाव लड़ी लेकिन वो सिर्फ दो सीट पर ही नहीं लड़ रहे थे बल्कि वो दिल्ली के तमाम सीटों पर हिंदू भाइयों का ध्रुवीकरण करने में लगे थे. वो ये काम बीजेपी के लिए कर रहे थे. अगर आज दिल्ली में बीजेपी जीती है तो मैं इसका 99 फीसदी श्रेय असदुद्दीन ओवैसी को देता हूं. ओखला बीजेपी कांग्रेस और वो तमाम लोग जो अपने उम्मीदवारों को ओखला से चुनाव लड़ा रहे थे वो पूरी तरह से मुझे घेरने की तैयारी में थे. यहां के लोगों की मोहब्बत औऱ प्यार से मुझे जीत मिली है.

क्या इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के खिलाफ माहौल था और अब जब नतीजे आ गए हैं तो इससे आम आदमी पार्टी को कैसा नुकसान हुआ है? इस सवाल के जवाब में अमानतुल्लाह खान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस चुनाव में कुछ भी नहीं गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर मैं अपनी ही सीट की ही सिर्फ बात करूं तो पहले ही यहां से 15 हजार मतदाताओं के नाम काट दिए गए थे. जब महिला सम्मान योजना आई तो हमने 15 हजार फॉर्म भरे तो ये साफ था कि 15 हजार महिलाएं मतदान करेंगी लेकिन उनमें से भी 14 हजार वोट रिजेक्ट कर दिए गए. और इनमे से एक हजार वोट ही बचा. तो जब अकेले मेरी सीट पर करीब 30 हजार वोट का नुकसान किया तो पूरी दिल्ली का आप सोच ही सकते हैं. हर लिस्ट में गलतियां कराई गई थी. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी धांधली करने का आरोप लगाया. मैं लोगों के लिए सड़क पर रहूंगा और अपनी जनता के लिए काम करूंगा.
RELATED POSTS
View all