Saif Ali Khan Attack Case: कैसी है सैफ की तबीयत? मुंबई पुलिस की जांच कहां तक पहुंची? बीते 24 घंटों में क्या कुछ हुआ, जानें सबकुछ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत (Saif Ali Khan Health) पहले से बेहतर है लेकिन उन पर हमला करने वाला अब भी खुला घूम रहा है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें आरोपी की तलाश में इधर-उधर भटक रही हैं.पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस की नजरें मुंबई से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर हैं, ताकि हमलावर भाग न सके.
अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ
मुंबई पुलिस अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाने की कोशिश में लगी है. पुलिस अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लगातार बयान दर्ज किए जा रहे हैं. सैफ अली खान के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है. इस दौरान तैमूर और जेह की नैनी ने उस रात का भयावह मंजर पुलिस के सामने बयां किया.
ऑटो रिक्शा वाले का बयान
सैफ अली खान घायल हालत में जिस ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे उस रिक्शा वाले भजन सिंह राणा का बयान सामने आया है. भजन सिंह ने कहा कि वह नहीं जानते थे कि गुरुवार तड़के खून में लथपथ कुर्ते में बैठे जिस शख्स को वह लीलावती अस्पताल लेकर गए थे वह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हैं. अस्पताल के गेट पर सैफ ने गार्ड को ‘स्ट्रेचर’ लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं.

हुलिया बदल रहा सैफ का हमलावर
सैफ पर हमले के संदिग्ध आरोपी की एक और तस्वीर सामने आई है. जिससे पता चल रहा है कि आरोपी ने वारदात के बाद कपड़े चेंज कर लिए थे. सामने आई तस्वीर में संदिग्ध ने आसमानी रंग की शर्ट पहनी हुई है और कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटका रखा है. पुलिस आरोपी की तालाश कर रही है.

एक शख्स पुलिस हिरासत में
शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी. हालांकि पुलिस की तरफ से ये नहीं बताया गया कि पकड़ा गया शख्स सैफ का हमलावर है या नहीं कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
सैफ ने डॉक्टर से पूछे दो सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के बाद होश में आाते ही सैफ से डॉक्टर से दो सवाल पूछे थे. पहला ये कि क्या वह शूट कर पाएंगे औ दूसरा यह कि क्या वह जिन जा पाएंगे. दरअसल सैफ की रीढ़ की हड्डी में काफी चोट लगी है, जिसकी सर्जरी हुई है. उनको फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है.

हमलावर के दो CCTV फुटेज
सैफ अली खान की बिल्डिंग का एक नया सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया था. इसमें एक शख्स इमारत की सीढ़ियों पर दबे पांव चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं उससे पहले सामने आए एक अन्य फुटेज में शख्स सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाई दिया था.
सैफ का हेल्थ बुलेटिन
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने शुक्रवार को सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सैफ की तबीयत अब बेहतर है लेकिन उनको बेड रेस्ट की जरूरत है. डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ खून से लथपथ हालत में बेटे तैमूर के साथ खुद चलकर अस्पताल आए थे.
सैफ की रीढ़ से निकला ढाई इंच का चाकू
डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी से करीब ढाई इंच का चाकू सर्जरी कर निकाला गया है. अगर चाकू 2 एमएम और अंदर घुस जाता तो चोट गंभीर हो सकती थी. हालांकि फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं. उनको ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डेटिंग की खबरों के बीच क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने बताया जनई भोसले से क्या है रिश्ता, फैंस को लगेगा झटका!
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
आपकी मदद से परोस पाएंगे अनलिमिटेड खाना…महाकुंभ में अदाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप पर ISKCON
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा, मरनेवालों में बिहार के 9, दिल्ली से 8 और हरियाणा से एक, देखें पूरी लिस्ट
February 16, 2025 | by Deshvidesh News