Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गुड़ चना खाने से सेहत को मिलते हैं ये बड़े फायदे, जानकर झट से Diet कर लेंगे में शामिल 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

गुड़ चना खाने से सेहत को मिलते हैं ये बड़े फायदे, जानकर झट से Diet  कर लेंगे में शामिल

तेजी से बदलते लाइफस्‍टाइल में हम अक्‍सर अपने भोजन में सभी तरह के मिनरल्स और विटामिन नहीं ले पाते, जिससे हम कई तरह की बीमारियों की शिकार हो जाते हैं. ऐसे में आप सेहत के लिए लाभकारी चना और गुड़ को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. गुड़ और चने के लाभ बताए न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. स्वाति सिंह ने.

गुड़ और चने के फायदे गिनाते हुए न्यूट्रिशनिस्ट ने कहा, ”गुड़ और चने में प्रचुर मात्रा में आयरन, कैल्शियम और मिनरल्स पाए जाते हैंं, जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. गुड़ और चने के सेवन से बॉडी में एनर्जी तो आती ही है, यह पाचन तंत्र को भी मजबूत करने का काम करता है.”

क्या आप जानते हैं ठंड में रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीने से क्या होता है?

डॉ. स्वाति सिंह ने आगे कहा, ”अगर आप पूरे दिन सुस्‍ती महसूस करते हैं तो गुड़ और चने का सेवन आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है. दोनों ही प्राकृतिक चीजें है,  इसमें मौजूद कैल्शियम, मिनरल्स और आयरन शरीर काे एनर्जी से भर देते हैं.” न्यूट्रिशनिस्ट ने इससे और लाभ गिनाते हुए कहा, ”कई बार बाहर के भोजन या किसी अन्‍य कारण से कब्‍ज की समस्‍या हो जाती है, जिससे पेट साफ होने में दिक्‍कत आती है, ऐसे में यह दोनों चीजें पाचन तंत्र के ल‍िए बेहतर तरीके से काम करती हैं. ये पेट साफ करने में मदद करती हैं.”

इसके साथ ही गुड़ ब्‍लड को साफ करने का काम करता है, वहीं चना शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकाल फेंकता है. उन्‍होंने कहा, ”जो लोग अपने वजन पर काम कर रहे हैं, वह भी चना और गुड़ को अपनी डाइट में शामिल कर सकते है. चना में मौजूद फाइबर भूख को कम कर वजन घटाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह हड्डियों को भी मजबूत करने का काम करता है.”

बेकार समझ कर फेंक देते हैं लहसुन के छिलके, तो जान लें इसके चमत्कारी फायदे

आगे कहा, ”कई बार सर्दियों मे मौसम में जोड़ों का दर्द उभर आता है, जिससे काफी परेशानी आती है. मगर आप अगर चना और गुड़ को अपनी डाइट का हिस्‍सा बनाते हैंं, तो यह उस समस्‍या पर बेहतर तरीके से काम करता है.”न्यूट्रिशनिस्ट ने आगे कहा, ”कई बार कमजोर इम्यूनिटी के कारण लोग बार-बार बीमार पड़ जाते हैं. अगर वे अपनी डाइट में चना गुड़ शामिल करते हैंं, तो इससे उनकी इम्‍यून‍िटी मजबूत होगी और बीमारियों से रक्षा होगी.”

Swaad Ka Safar: Jalebi History | जलेबी की तरह ही घुमावदार है उसका इतिहास, जानें जलेबी का कहानी

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp