ट्रोल की बजाय फैंस कर रहे दीपिका सिंह के इस डांस वीडियो की तारीफ, 56 साल पुराने गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन की फैंस बोले- आए हाय…
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

दीया और बाती हम की संध्या बींदणी के किरदार से घर घर में फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर ट्रोल होती रही हैं. हालांकि इतनी ट्रोलिंग के बावजूद वह फैंस के लिए वीडियो शेयर करने से पीछे नहीं रहतीं. वहीं हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी खूबसूरती और डांस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया. वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस ने ट्रोलिंग की बजाय एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिया हैं.
जब वो मिले मुझे पहली बार कैप्शन के साथ दीपिका सिंह ने डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मंगल लक्ष्मी के किरदार के गेटअप में लाल साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं वह सायरा बानो के 56 साल पुरानी झुक गया आसमान के गाने उनसे मिली नजर की मेरे होश उड़ गए पर परफॉर्म करती हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते ही फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर करनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा, आय हाय मेरी क्यूटी. दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर. तीसरे यूजर ने लिखा, एक्सप्रेशन कमाल. चौथे यूजर ने लिखा, नैना लागे रे पर आपका डांस देखना चाहता हूं. पांचवे ने लिखा, रेड कलर आपको सूट करता है. छठे यूजर ने लिखा, वाहर सुपर. सो क्यूट और खूबसूरत फेस लुक. स्मार्ट स्माइली लवली.
बता दें, दीपिका सिंह को दीया और बाती हम में आईपीएस ऑफिसर संध्या के किरदार में पहचान मिली है. हालांकि वह कवच महाशिवरात्रि जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. जबकि वह मंगल लक्ष्मी सीरियल में मंगल के रोल में वह इन दिनों नजर आ रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
IGNOU जून 2025 सत्र की टीईई डेटशीट जारी, टर्म एंड एग्जाम 2 जून से, पूरा शेड्यूल यहां देखें
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कम से कम कितना वोट शेयर है जरूरी, जानें कैसा रहा है अबतक का रिकॉर्ड
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
UGC NET 2024 रिजल्ट 21 फरवरी को, हो सकता है घोषित, नेट रिजल्ट डेट पर Latest Updates
February 19, 2025 | by Deshvidesh News