CAG Report Delhi Assembly Live Updates: दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, AAP के कामकाज का होगा खुलासा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को हंगामे की आशंका है. दिल्ली सरकार 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने वाली है. बीजेपी विधायकों के अनुसार, दिल्ली की नवगठित आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन रिपोर्ट पेश की जाएगी.
गौरतलब है कि बीजेपी आरोप लगाती रही है कि आप सरकार ने कैग रिपोर्ट रोक रखी थी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले गुरुवार को घोषणा की थी कि नयी सरकार के पहले सत्र में रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएंगी. कैग की लंबित रिपोर्ट में राज्य के वित्त, सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे, वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण, शराब विनियमन और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज की समीक्षा शामिल है.
कैग की रिपोर्ट में क्या है? रिपोर्ट के विधानसभा में पेश होने को लेकर प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी का क्या कहना है. दिल्ली विधानसभा और उसके बाहर की तमाम अपडेट्स हम यहां आपको देंगे.
CAG Report Delhi Assembly Live Updates :
RELATED POSTS
View all