बिहार में सौ वर्ष से अधिक आयु के 41,000 मतदाता, इनमें 120 वर्ष से अधिक आयु के 143 लोग
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7,80,22,933 हैं, जिनमें से 41,000 पंजीकृत मतदाता सौ वर्ष से अधिक आयु के हैं. अहम बात यह है कि इनमें भी 120 वर्ष से अधिक आयु के 143 मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
आंकड़ों के मुताबिक कुल मतदाताओं में 30 वर्ष से कम आयु वाले लगभग 21 प्रतिशत हैं, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के वाले 2.06 प्रतिशत हैं.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों अनुसार राज्य में 80 से 120 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 16,07,527 मतदाता हैं.
राज्य में 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 40,601 (पुरुष-17,445, महिला-23,153 और तृतीय लिंगी) है, जबकि 110 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 247 (पुरुष-120 और महिला-127) है.
आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 120 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 143 है. बिहार में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 7,72,28,467 से बढ़कर 7,80,22,933 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं की अधिकतम संख्या वाला जिला वैशाली है, जहां ऐसे मतदाताओं की संख्या 82,758 है. इसके बाद नालंदा में 67,161, लखीसराय में 21,118, पटना में 13,514, सीतामढ़ी में 69,558, बांका में 39,436, नवादा में 43,511, कैमूर में 27,711 और शिवहर में 6,760 है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिर्फ मीठा खाने से नहीं बल्कि इस वजह से भी हो सकता है डायबिटीज, जानें क्या हैं Diabetes Cause
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
1 महीने तक रोजाना खाली पेट चबा लें एक लौंग, फिर देखें कमाल, फायदे ऐसे की रोज खाएंगे
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
इस कैफे में होता है ‘कामचोरों’ का इलाज, वायरल Video देख यूजर्स बोले- OMG! हमें भी जाना है
February 6, 2025 | by Deshvidesh News