Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

महिला ने दुकानदार से कहा- भइया जल्दी दो कैब आ रही, नारियल वाले ने फिर ऐसी बात कही, यूजर्स बोले- 10 लाख की सलाह मुफ्त में दे दी 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

महिला ने दुकानदार से कहा- भइया जल्दी दो कैब आ रही, नारियल वाले ने फिर ऐसी बात कही, यूजर्स बोले- 10 लाख की सलाह मुफ्त में दे दी

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है जब हम रास्ते में किसी अजनबी से मिलते हैं और थोड़ी बहुत बातचीत होती है या फिर किसी सहकर्मी के साथ कोई बकवास या किसी कैब ड्राइवर द्वारा दिया गया ज्ञान भी हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है. लोगों को अक्सर ऐसे पलों का सामना करना पड़ता है जो सुखद यादों में बदल सकते हैं. मुंबई की इस महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जिसे अपनी उबर कैब के कारण जल्दी करने के लिए कहने के बाद एक नारियल विक्रेता से “अच्छी प्रारंभिक शिक्षा” मिली.

एक्स यूजर गार्गी ने लिखा, “भैया से कहा कि मेरा नारियल जल्दी से काट दो क्योंकि मेरी उबर बस पहुंचने ही वाली थी और तब उन्होंने बड़े आराम से कहा, ‘इतना पैसा क्यों कमाते हो? काम तो चलता रहेगा लेकिन खाने पीने को टाइम देना चाहिए’. अच्छी प्रारंभिक शिक्षा.”इसके साथ ही उन्होंने विक्रेता से खरीदे गए नारियल की एक तस्वीर भी शेयर की.

देखें Video:

इस पोस्ट ने एक्स पर काफी चर्चा पैदा कर दी, जिसमें कई लोग कमेंट सेक्शन में सड़क किनारे विक्रेता के साथ महिला की बातचीत के बारे में अपनी राय साझा करने लगे. कुछ लोगों ने कमेंट करते समय मजाक भी किया. एक शख्स ने पोस्ट किया, “उबर ड्राइवर ने निश्चित रूप से 2-3 मिनट तक इंतजार किया होगा… इसलिए वास्तव में कोई जल्दी नहीं थी.” एक अन्य ने कहा कि विक्रेता एक नारियल के साथ “₹10 लाख की सलाह” मुफ्त में दे रहा है, जिसकी कीमत शायद ₹50 है. तीसरे ने लिखा, “भैया को कौन बताए इतने पैसे काफी नहीं हैं और लोग तो इतने से बहुत ज्यादा कमाते हैं वो दे पाते हैं टाइम.” चौथे ने लिखा, “अच्छी सलाह.”

मुंबई की इस महिला की नारियल विक्रेता के साथ बातचीत के बारे में आपका क्या कहना है?

ये Video भी देखें:

 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp