कौन हैं शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद, जिन्हें किंग खान ने खुद कहा था मोस्ट सक्सेसफुल फेलियर
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही वो जिस तरीके से बात करते हैं उसकी वजह से भी उनकी खूब तारीफ होती है. वो अक्सर अपने इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स के बारे में बात करते नजर आते हैं. एक बार उन्होंने अपने पिता के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पिता वकील से एक चाय की टपरी वाले बने थे. इतना ही नहीं वो उन्हें मोस्ट सक्सेसफुल फेलियर कहते थे. इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई थी.
मोस्ट सक्सेसफुल फेलियर क्यों कहते थे
शाहरुख खान एक बार अनुपम खेर के शो में गए थे. जहां पर अनुपम खेर ने उनसे पूछा था आपने एक बार अपने पिता को मोस्ट सक्सेसफुल फेलियर कहा था. शाहरुख ने कहा था- पहले वो वकील थे फिर उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की, उन्हें लगा वो इसके लिए सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वो शायद देश के सबसे यंग फ्रीडम फाइटर थे. इस बात का ताम्रपत्र मिला हुआ है उन्हें. 14-15 साल की उम्र में जेल में भी गए थे. मुझे लगता है उन्होंने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के खिलाफ इलेक्शन भी लड़ा था और हार भी गए थे.
सारे बिजनेस रहे फेल
शाहरुख ने आगे कहा- उसके बाद उन्होंने एक बहुत बड़ा बिजनेस किया था वो फेल रहा. फर्नीचर का बिजनेस किया वो फेल हो गया, फिर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस किया वो फेल हो गया. फिर रेस्टोरेंट था उनका, वो फेल हो गया. आखिर में फ्रीडम फाइटर्स को एक छोटी सी जगह दी जाती थी. उन्हें एक अस्पताल के पीछे जगह दी गई थी. जहां पर वो चाय बनाकर बेचा करते थे. वो एमए एलएलबी थे, बहुत पढ़े लिखे थे और मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. उन्होंने न पॉलिटिक्स ज्वाइन की और न फायदा उठाया, अपने फ्रीडम फाइटर होने वाले का. वो बहुत ईमानदार थे. आखिर दिनों में वो एनएसडी में मैस भी चलाया करते थे.
गौरतलब है कि शाहरुख खान के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है, जिनका निधन 1981 में कैंसर से हुआ था. वह एक फ्रीडम फाइटर थे. उनकी पत्नी का नाम फातिमा खान था, जिनका निधन 1991 में शाहरुख खान के हिंदी सिनेमा में आने से पहले हो गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वक्फ बिल के 14 बदलाव क्या हैं, क्या है आगे का रास्ता, संसद में आज पेश होगा विधेयक; यहां जानिए सबकुछ
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
12वीं के बाद समझ नहीं आ रहा किस फील्ड में आगे बढ़ें? कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए हैं ये 5 बेस्ट करियर ऑप्शन
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
राष्ट्रपति भवन में शादी करने वाली पहली महिला सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता के बारे में जानें 10 बड़ी बातें
February 5, 2025 | by Deshvidesh News