Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मुंबई NCB को बड़ी कामयाबी, छापेमारी कर 200 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार 

February 7, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई NCB को बड़ी कामयाबी, छापेमारी कर 200 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई एनसीबी को ड्रग्स मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. एनसीबी ने नवी मुंबई में छापेमारी कर 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है और 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सख्त एक्शन लेते हुए चार लोगों को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उनके पास से अलग-अलग तरह के ड्रग्स भी बरामद किए हैं. जिनकी कुल कीमत करीब 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 

बरामद की गई ड्रग्स की लिस्ट

NCB सूत्रों के मुताबिक, NCB ने 11.540 किलोग्राम हाई क्वालिटी कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक चरस/गांजा, 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस जब्त की है. 

NCB की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल जनवरी में 200 ग्राम कोकीन की जब्ती के दौरान जब जांच आगे बढ़ाई गई तब कई और बातों का भी खुलासा हुआ. इस जानकारी के आधार पर NCB मुंबई की टीम ने आगे की कार्रवाई करना शुरू किया. 

(मुंबई NCB ने जब्त की ड्रग्स)

(मुंबई NCB ने जब्त की ड्रग्स)

NCB की टीम तस्करों तक कैसे पहुंची?

NCB तकनीकी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए तस्करी के स्रोत तक पहुंचने में कामयाब रही. टीम ने 31 जनवरी को नवी मुंबई से 11.540 किलोग्राम हाई क्वालिटी का कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक चरस/गांजा और 200 पैकेट कैनबिस गमियां और 1,60,000 रुपये कैश भी बरामद किया.

200 करोड़ के ड्रग्स का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

NCB ने बताया कि उन्होंने मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय कोरियर एजेंसी से एक पार्सल शुरुआत में बरामद किया था. इस पार्सल को  ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. NCB ने जब जांच आगे बढ़ाई तब पता चला कि इसका और कंसाइनमेंट नवी मुंबई में छुपाया गया है.

अब तक की गई जांच से पता चला है कि इस सिंडिकेट को विदेश में बैठा एक ग्रुप चला रहा है. जब्त किए गए प्रतिबंधित कुछ ड्रग्स अमेरिका से मुंबई लाए गए थे. इनको कोरियर के जरिए छोटी कार्गो सेवाओं और ह्यूमन कैरियर के जरिए भारत और विदेश में कई रिसीवरों को भेजा जा रहा था.  

एक दूसरे से अनजान, फिर भी बेच रहे थे ड्रग्स

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस मामले में शामिल लोग एक-दूसरे से पूरी तरह से अनजान हैं. ये लोग ड्रग्स की तस्करी के लिए हर दिन बातचीत के लिए गलत नामों का इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही ड्रग्स सिंडिकेट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए जांच चल रही है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp